IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने बढ़ाई CSK की टेंशन, फॉर्म में लौटे घातक खिलाड़ी
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अन्य टीमों को भी इस रेस से बाहर कर सकती है।
आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ की रेस में चल रही पंजाब किंग्स की टीम को 15 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद पंजाब की टीम लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पंजाब के लिए यहां से वापसी कर पाना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है। उन्हें अगले राउंड में जाने के लिए अपने बचे हुए एक मैच को बड़ी अंतर से जीतना होगा साथी ही उन्हें अन्य टीमों के मैचों के रिचल्ट पर भी निर्भर होना पड़ेगा। दिल्ली की जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेंशन में आ गई होगी।
टेंशन में CSK!
दरअलस चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। सीएसके को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच को जीतना होगा। वरना उन्हें भी अन्य मैचों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। सीएसके की टीम टेंशन में इस कारण से होगी क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अपनी सबसे बड़ी कमजोरी को सुधार लिया है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शानदार फॉर्म में लौट चुके हैं। यही कारण है कि सीएसके को एक पल के लिए टेंशन जरूर सता रही होगी कि क्या उनकी टीम यह मैच जीत सकेगी या नहीं।
फॉर्म में लौटे ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 214 रन बना डाले। इस दौरान पृथवी शॉ, डेविड वॉर्नर और राइली रूसो ने जमकर रन बनाए। पूरे सीजन ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। लेकिन टूर्नामेंट से बाहर होते ही अपने फॉर्म में लौट आए। सीएसके को अगर अपना अगला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीतना है तो उन्हें उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करना होगा। इस सीजन दिल्ली और सीएसके के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। जहां सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया था। एमएस धोनी की टीम इस बार भी ऐसा ही कारनामा करना चाह रही होगी। दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच 20 मई को मुकाबला खेला जाएगा।