चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सीएसके आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में एक रही है। उनकी टीम आज अपना 10वां फाइनल खेलने जा रही है। सीएसके के पास अपना 5वां आईपीएल ट्रॉफी जीतने का शानदार मौका है। सीएसके ने आईपीएल के 14 सीजन में हिस्सा लिया है। उनके लिए आईपीएल में साल 2008 से लेकर साल 2023 तक का सफर शानदार रहा है। आइए एक नजर उनके 4 ट्रॉफी की यादों पर एक नजर डालें।
साल 2010 - चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता था। उनकी टीम के पास 2008 में भी इसे जीतने का मौक था लेकिन उन्हें फाइनल में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके ने साल 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को हराया था। इसके साथ ही उन्होंने अपने आईपीएल के ट्रॉफी सफर की शुरुआत की थी।
साल 2011 - एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने इतिहास रचते हुए आईपीएल में लगातार दो ट्रॉफी जीतकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी 9 सालों के बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार दो बार (साल 2019,2020) ट्रॉफी जीतकर किया था। सीएसके ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रौंदा था।
साल 2018 - चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 7 सालों के बाद आईपीएल ट्रॉफी की इंतजार साल 2018 में खत्म हुआ। इस दौरान उनकी टीम को तीन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और साल 2016 और 2017 में बैन का भी झेलना पड़ा। लेकिन साल 2018 उनके लिए वापसी का साल रहा। बैन के ठीक बाद सीएसके ने एक बार फिर से आईपीएल में अपनी दसतक दी और दिखाया कि उनकी टीम को चैंपियन सुपर किंग्स के नाम से भी क्यों जाना जाता है। उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।
साल 2021 - चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना अंतिम आईपीएल ट्रॉफी इसी साल जीता था। उनकी टीम को साल 2019 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, साथ ही साल 2020 में उनकी टीम 7वें स्थान पर रही थी। सीएसके के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा। साल 2020 में पहली बार ऐसा हुआ जब उनकी टीम प्लेऑफ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन उसके अगले साल दमदार वापसी करते हुए एमएस धोनी की सीएसके ने प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया और फाइनल में केकेआर को रौंदा।
Latest Cricket News