A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2023: मैक्सवेल ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण, CSK के बल्लेबाजों को लेकर किया बड़ा दावा

IPL 2023: मैक्सवेल ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण, CSK के बल्लेबाजों को लेकर किया बड़ा दावा

IPL 2023: सीएसके के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने उनकी हार के पीछे सबसे बड़ी वजह के बारे में बताया है।

Glenn Maxwell, CSK vs RCB- India TV Hindi Image Source : AP ग्लेन मैक्सवेल

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गाया। इस मैच को सीएसके ने 8 रनों से जीत लिया। चेन्नई की जीत में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का अहम योगदान रहा। डेवोन कॉनवे ने इस मैच में 45 गेंदों पर 83 रनों की दमदार पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। आरसीबी की हार के पीछ उनके मिडिस ऑर्डर का फेल होना सबसे बड़ा कारण रहा। इसी बीच आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक बड़ दावा कर दिया है।

क्या बोले मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल का मानना है मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया। चेन्नई के बाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों ने इस मैच में अहम योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (45 गेंदों में 83 रन), मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे (27 रन पर 52 रन) और मोईन अली (नौ गेंद पर नाबाद 19 रन) की आक्रामक पारियों से टीम छह विकेट पर 226 रन बनाने में सफल रही। आरसीबी की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 218 रन ही बना सकी। 

'ऐसा होता तो जीत सकते थे मैच'

इस मैच में 36 गेंद में 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में छोटी बाउंड्री का फायदा सीएसके के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुआ। डेवोन कॉनवे ने इस दौरान लंबी पारी खेली। मैक्सवेल ने कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 62 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी लेकिन दो ओवर के अंदर दोनों के आउट होने से मैच का रूख चेन्नई की तरफ मुड़ गया। मैक्सवेल ने कहा कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और लक्ष्य के करीब पहुंचे। वह ऐसी स्थिति में थे जहां से मैच जीत सकते थे। उन्हें लगता है उन दोनों में से कोई एक कुछ और समय के लिए क्रीज पर रहता तो मैच का परिणाम कुछ और होता। 

Latest Cricket News