IPL 2023: शुभमन गिल ने जीता ऑरेंज कैप का अवॉर्ड, लिस्ट में इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के घातक बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके ने जीटी को 5 विकेट से हरा दिया। सीएसके की इस जीत के साथ ही उनकी टीम ने अपने 5वें आईपीएल खिताब को भी जीत लिया। सीएसके अब आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है। हालांकि इस साल गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सभी को इंप्रेस किया। वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे।
गिल ने जीता ऑरेंज कैप
शुभमन गिल ने इस साल शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 17 पारियों में 890 रन बनाए। गिल की शानदार बल्लेबाजी के कारण वह इस साल के आईपीएल में ऑरेंज कैप जीत सके। शुभमन गिल ने इस साल 59.33 की औसत और 157.80 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस साल तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। गिल के लिए यह साल गजब का रहा। उन्होंने इस साल कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए। हालांकि वह विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके। शुभमन गिल को ऑरेंज कैप जीतने के लिए 20 लाख रुपये मिले हैं। गिल ने इसके अलावा मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का भी खिताब जीता है। वहीं उन्हीं के टीम के खिलाड़ी ने पर्पल कैप भी जीता। इस साल का पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने जीता।
कैसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2023 के इस फाइनल मुकाबले में बारिश रुकावट बनी। पिछले दिनों भी बारिश के कारण मैच नहीं खेला जा सका था। जिसकी वजह से मैच रिजर्व डे पर खेला गया। जहां सीएसके ने गुजरात टाइटंस को रौंद दिया। इस मुकाबले में बारिश ने काफी परेशान किया। लेकिन अंत में ओवरों की कटौती के साथ मैच को पूरा किया जा सका। मैच की बात करे तो सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 214 रन बनाए। मैच की दूसरी पारी में बारिश के कारण मैच को काफी देर तक रोका गया। लेकिन अंत में मैच को 15 ओवर का कर दिया गया। जहां सीएसके को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य मिला। सीएसके ने 5 विकेट खोकर 15 ओवर में इस टारगेट को हासिल कर आईपीएल का खिताब जीत लिया।