शुभमन गिल के पास टी20 में नंबर 1 बनने का मौका, रिजवान समेत इन बल्लेबाजों को कर सकते हैं पीछे
शुभमन गिल आज टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज बन सकते हैं। वह मोहम्मद रिजवान समेत दुनिया के टॉप बल्लेबाजों को पछाड़ सकते हैं।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी। बारिश के कारण यह मुकाबला रिशेड्यूल किया गया है। आज होने वाले मैच में सब की निगाहें गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पर होगी। गिल के कारण आज गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल खेल रही है। गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक एतिहासिक शतक के साथ अपनी टीम को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला जिताया था। आज फैंस एक बार फिर से उम्मीद कर रहे होंगे कि गिल एक बड़ी पारी खेले। गिल अगर आज एक अच्छी पारी खेल देते है तो वह टी20 के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं।
गिल के पास मौका
आपको बात दे की शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में कई बड़ी पारियां खेल अपनी टीम को संभाले रखा है। आज होने वाले मैच में गिल के पास टी20 का नंबर 1 बल्लेबाज बनने का शानदार मौका है। गिल ने इस साल टी20 में 22 पारियों में 1053 रन बनाए हैं। वह टी20 में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। उनके ठीक ऊपर मोहम्मद रिजवान 26 पारियों में 1063 रनों के साथ दूसरे और फाफ डु प्लेसिस 26 पारियों में 1139 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं।
शुभमन गिल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज होने वाले मैच में अगर 11 रन बना लेते हैं तो वह पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पछाड़ देंगे। वहीं वह 87 रन बनाते हैं तो वह डु प्लेसिस को पछाड़ इस साल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। शुभमन गिल जिस फॉर्म में हैं उसे देख यही लग रहा है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टी20 में साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- फाफ डु प्लेसिस: 26 पारियों में 47.45 के औसत और 149.67 के स्ट्राइक रेट से 1139 रन
- मोहम्मद रिजवान: 26 पारियों में 53.15 के औसत और 136.45 के स्ट्राइक रेट से 1063 रन
- शुभमन गिल: 22 पारियों में 55.42 के औसत और 158.10 के स्ट्राइक रेट से 1053 रन बनाए हैं। उनके नाम 4 शतक भी दर्ज हैं
- रिले रोसौव: 36 पारियों में 160.96 की स्ट्राइक रेट से 932 रन, 5 अर्द्धशतक और 1 शतक
- जोस बटलर: 28 पारियों में 33.11 के औसत से 894 रन और 136.28 के स्ट्राइक रेट से नौ अर्द्धशतक हैं
- सूर्यकुमार यादव: 22 पारियों में 48.44 के औसत से 872 रन और 171.31 के स्ट्राइक रेट से दो शतक और 6 अर्द्धशतक