IPL 2023: गुजरात और चेन्नई में कौन मारेगा बाजी, जानें कैसे हैं हेड टू हेड के आंकड़े
IPL 2023 का पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल 2023 आज से शुरू होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही
टीमें एक बरबार लग रही हैं। ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद में फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। फैंस अपने चहेते स्टार एमएस धोनी को मैदान पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीम इस मैच को जीत लीग में अच्छी शुरुआत हासिल करना चाहेगी। ऐसे में इस मैच के शुरु होने से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड के आंकड़ों पर एक नजर डालें।
क्या कहते हैं आंकड़े
चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम पिछले साल ही आईपीएल से जुड़ी है। ऐसे में स्वाभाविक है कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों से कुछ ज्यादा अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। दोनों टीमें आपस में अब तक कुल दो मुकाबले खेल चुकी हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई के खिलाफ खेले गए मैचों में से दोनों ही मुकाबले जीते हैं। पिछले साल गुजरात की टीम कमाल के फॉर्म में थी। वहीं सीएसके के लिए पिछला सीजन सबसे खराब रहा था। पिछले साल के आईपीएल में सीएसके की टीम के खिलाड़ी इंजरी का भी सामना कर रहे थे।
आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्षणा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, यश दयाल, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे, उर्विल पटेल, साईं सुदर्शन, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, नूर अहमद