A
Hindi News खेल क्रिकेट टॉस के लिए उतरते ही धोनी ने रच दिया इतिहास, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज छूट गए बहुत पीछे

टॉस के लिए उतरते ही धोनी ने रच दिया इतिहास, रोहित-कोहली जैसे दिग्गज छूट गए बहुत पीछे

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : IPL MS Dhoni

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम है। ये दोनों टीमें इस सीजन में अपने पहले मुकाबले में भिड़ रही हैं। सीएसके का मैच हो तो सभी क्रिकेट फैंस की नजरें उनके कप्तान महेंद सिंह धोनी पर जम जाती हैं। आज माही ने मैदान में एंट्री लेते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

माही का बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में माही अपना 200वां मैच आज खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के पास पहले से ही 237 मैचों के साथ आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है। आईपीएल में उन्होंने 213 मौकों पर कप्तानी की है। सीएसके के अलावा, धोनी ने 2016 में पुणे सुपरजायंट्स का भी नेतृत्व किया था।

धोनी का रिकॉर्ड शानदार

कप्तान के रूप में धोनी का 213 मैचों में 58.96 का प्रभावशाली जीत परसेंटेज है। पूर्व भारतीय कप्तान ने आईपीएल में 125 मैच जीते हैं और 87 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। धोनी ने आईपीएल में 236 खेले हैं। सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल मैचों में 5,004 रन बनाए हैं। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2008 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था।

जडेजा ने भी की तारीफ

सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने धोनी के रिकॉर्ड की तारीफ की और उन्हें भारतीय क्रिकेट और सीएसके दोनों के लिए एक लेजेंड बताया। उन्होंने ये भी कहा कि राजस्थान को हराना कप्तान के रूप में अपने 200वें मैच में धोनी को सम्मानित करने का एक अच्छा तरीका होगा। जडेजा ने कहा कि मैं क्या कह सकता हूं! वो न केवल सीएसके के दिग्गज हैं, बल्कि वो भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उम्मीद है कि हम खेल जीतेंगे और इसे उन्हें उपहार के रूप में देंगे। पिछले दो मैचों में हमने जिस तरह से खेला है, उसे जारी रखना चाहेंगे।

Latest Cricket News