IPL 2023: CSK ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज, लगातार तीन मैचों में जडे़ तीन शतक
आईपीएल 2023 से पहले सभी की नजर सीएसके पर है कि टीम किसे रिलीज और रिटेन कर रही है।
IPL 2023 Vijay Hazare Trophy 2022 : टी20 विश्व कप 2022 के बाद अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन पर निकल चुकी है। इस बीच आईपीएल 2023 का सीजन अभी दूर है, लेकिन इसको लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। सभी दस टीमें ने अपने अपने उन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है, जिन्हें उन्होंने रिटेन और रिलीज किया है। यानी लिस्ट आउट हो चुकी है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके पर सभी की नजर थी। वो इसलिए क्योंकि खबरें आ रही थीं कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रवींद्र जडेजा को रिलीज कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने रवींद्र जडेजा को रिटेन ही रखा है और वे अगले साल भी सीएसके के लिए ही खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि टीम ने अपने कई मैच विनर और बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इन्हीं रिलीज हुए खिलाड़ियों में से एक ने इस बीच क्रिकेट के मैदान पर गदर मचा रखा है। उस खिलाड़ी ने लगातार तीन मैचों में शतकीय पारी खेल दी है।
एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार तीन मैचों में जड़े शतक
दरअसल इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इसमें खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। खास तौर पर बात की जाए सीएसके से रिलीज हुए एन जगदीशन की तो वे तो ऐसा लग रहा है कि कहर ही बरपा देंगे। एक मैच में शतक लगाना आसान नहीं होता, लेकिन जगदीशन का बल्ला इस वक्त ऐसे बोल रहा है कि उन्होंने लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीशन तमिलनाडु की टीम से खेलते हैं। पहले उन्होंने आंध्रा की टीम के खिलाफ शतक लगाया और 114 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 112 गेंदों का सामना किया। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के और 12 चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली। तब उन्होंने 113 गेंदों का सामना किया और दस चौकों के साथ ही दो छक्के भी लगाए थे। इसके बाद गोवा के खिलाफ तो उन्होंने धुआंधार अंदाज में 168 रन की पारी खेली। तब उन्होंने 140 गेंदों का सामना किया। छह छक्के और 15 चौके उनके बल्ल से निकले। इसमें से पहला शतक उन्होंने 13 नवंबर को लगाया था, जब वे सीएसके में ही थे। इसके बाद दूसरा शतक उसी दिन यानी 15 नवंबर को आया, जब टीमें ने अपने अपने खिलाड़ियों के बारे में ऐलान किया था। इसके बाद तीसरा शतक 17 नवंबर को आया।
आईपीएल ऑक्शन में एन जगदीशन पर लग सकती है बड़ी बोली
हालांकि ये बात और है कि विजय हजारे ट्रॉफी वन डे फॉर्मेट पर खेला जाता है यानी 50 ओवर का मैच होता है और आईपीएल टी20 फॉर्मेट पर खेला जाता है और केवल 20 ओवर का ही खेल होता है। लेकिन किसी खिलाड़ी ने अगर फार्म पकड़ लिया तो वो किसी भी फॉर्मेट में रन बनाता है। अब जगदीशन रिलीज हो चुके हैं और माना जाना चाहिए कि वे फिर से ऑक्शन के मैदान में आएंगे, जब इसी साल दिसंबर में कोच्चि में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। अगर जगदीशन का यही फार्म जारी रहा तो पक्का है कि टीमें उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में उन पर बड़ी बोली भी लग सकती है। जगदीशन ओपन करते हैं और टीमें चाहेंगी कि उन्हें अच्छी शुरुआत देने वाला कोई बल्लेबाज मिल जाए।