RCB को हराने के बाद एमएस धोनी का बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया CSK की जीत का असली हीरो
आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया।
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 रन से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम ने 226 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में 20 ओवर खेलने के बाद आरसीबी की टीम 218 रन ही बना पाई। इस मैच के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बड़ा बयान दिया।
धोनी ने इस खिलाड़ी की जमकर की तारीफ
आरसीबी के खिलाफ 27 गेंद में 52 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दुबे ‘क्लीन हिटर’ है और उसे बस खुद पर भरोसा बनाए रखने की जरूरत है। धोनी ने कहा कि दुबे क्लीन हिटर है और लंबा है। वह स्पिनरों को अच्छे से खेल सकता है। उसे खुद पर भरोसा रखना होगा कि वह बीच के ओवरों में रन बना सकता है क्योंकि उसके पास प्रतिभा है।
गेंदबाजों को भी दिया क्रेडिट
धोनी ने आगे कहा कि जब भी आप 220 के आसपास स्कोर बनाते हैं तो बल्लेबाजों को लगातार आक्रामक खेलना होता है। मैं विकेट के पीछे से इसे बेहतर देख सकता हूं कि कब क्या बदलाव आता है। अगर गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अच्छी राय दे रहे हैं तो मेरे लिए यह बहुत अच्छा है। डेथ ओेवरों में युवाओं को संभालना चुनौतीपूर्ण होता है। वे सभी काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिरकार यह टीम का खेल है और कोचों को सुनिश्चित करना है कि गेंदबाज अच्छी रणनीति पर काम करें।
रोमांचक मैच जीती सीएसके की टीम
इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए। सीएसके के लिए शिबम दुबे ने 52 और डेवोन कॉन्वे ने 83 रनों की शानदार पारियां खेली।पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विराट पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) ने बेहतरीन बैटिंग की, लेकिन इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इसी वजह से टीम को 8 रनों से हार झेलनी पड़ी।