IPL 2023 Auction : RCB को ये 3 खिलाड़ी मिले तो बन सकती है चैंपियन
IPL 2023 Auction RBC Target Players List : आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले टीमों ने तैयारी कर ली है। अब टीमें उस लिस्ट को तैयार कर रही हैं, जिन पर वे निशाना साधने की तैयारी कर रही हैं।
IPL 2023 Auction RBC Target Players List : आईपीएल की दो सबसे बड़ी चैंपियन टीमें हैं, एक मुंबई इंडियंस और दूसरी चेन्नई सुपरकिंग्स। इन दोनों टीमों के भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में करोड़ों की संख्या फैंस हैं। इन टीमों के फैंस इसलिए भी हैं, क्योंकि सीएसके और एमआई ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन एक टीम ऐसी भी है, जिसने एक भी बार अभी तक आईपीएल के खिताब पर कब्जा नहीं किया है, लेकिन इसके बाद भी इस टीम के भी करोड़ों फैंस दुनियाभर में हैं। हर बार आईपीएल से पहले फैंस उम्मीद लगाते है कि इस बार तो टीम ट्रॉफी पर कब्जा कर ही लेगी, लेकिन आखिर में उन्हें निराश होना पड़ता है। इस बार फिर टीम के साथ ही फैंस भी उम्मीद कर रहे हैं कि टीम पिछले 15 साल का सूखा इस साल खत्म कर देगी। लेकिन इससे पहले असली लड़ाई होगी ऑक्शन की टेबल पर। जब दुनियाभर के 405 खिलाड़ी ऑक्शन में आएंगे और उनकी बोली लगेगी। इस बार देखना होगा कि आरसीबी की टीम किन खिलाड़ियों पर बोली लगाती है और किन्हें अपने पाले में करने में कामयाब हो जाती है। चलिए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अगर आरसीबी में आ गए तो फिर टीम की काफी मुश्किल दूर हो जाएंगी और टीम पहली बार चैंपियन भी बन सकती है।
आरसीबी के पास पर्स में केवल 8.75 करोड़ रुपये बाकी
आरसीबी की खिलाड़ियों की खरीदारी ऑक्शन से पहले ही शुरू हो गई थी। रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर ने मुंबई इंडियंस ने जेस बेहरनडॉर्फ को पहले ही ट्रेड कर लिया था। लेकिन ऑक्शन से पहले टीम के सामने दिक्कत ये है कि अब आरसीबी के पास केवल 8.75 करोड़ रुपये ही बाकी हैं। यानी जिन खिलाड़ियों पर बोली ज्यादा मोटी लगेगी, उनका पीछा टीम शायद न कर पाए। आरसीबी की टीम चाहेगी कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को अपने साथ किया जाए। सैम करन कमाल के खिलाड़ी हैं और उन्होंने सीएसके के लिए बहुत मैच जिताए भी हैं। टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में वे प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, वहीं उन्हें ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवार्ड दिया गया। आरसीबी के पास पहले से ही हर्षल पटेल हैं, जो डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, अगर उनके साथ सैम करन भी आ गए तो सोने पे सुहागा होगा।
सैम करन के अलावा जेसन होल्डर और मयंक अग्रवाल भी टीम के निशाने पर होंगे
आरसीबी की टीम चाहेगी कि जेसन होल्डर को भी अपने साथ किया जाए। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर कमाल के ऑलराउंडर हैं और नीचे के क्रम में बल्लेबाजी कर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। जेसन होल्डर आईपीएल 2022 में एलएसजी के लिए खेल रहे थे, उन्होंने 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद भी एलएसजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। ऐसे में आरसीबी की टीम जरूर उन्हें खरीदना चाहेगी। हालांकि इतना तो करीब करीब पक्का है कि सैम करन और जेसन होल्डर में से एक ही खिलाड़ी टीम खरीद पाएगी, क्योंकि पर्स छोटा है। इसके बाद पंजाब किंग्स से रिलीज होकर आए मयंक अग्रवाल पर भी टीम की नजर होगी। मयंक अग्रवाल शानदार ओपनर्स में से हैं। मयंक अग्रवाल उनके लिए लोकल होंगे, क्योंकि वे घरेलू क्रिकेट भी बेंगलुरु के लिए खेलते हैं। इससे टीम को फायदा मिल सकता है। कप्तान फैफ डुप्लेसी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं, उनके साथ पहले कुछ मैचों में अनुज रावत ने ओपनिंग की, लेकिन बाद में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी पारी की शुरुआत की। अगर मयंक अग्रवाल टीम के साथ जुड़ गए तो फिर फैफ और मयंक अग्रवाल बेहतरीन ओपनर्स हो सकते हैं। देखना होगा कि क्या टीम इन तीन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और अगर लगाती है तो क्या इन्हें खरीदने में कामयाब हो पाती है।