IPL 2023 Auction : कायरन पोलार्ड की जगह मुंबई इंडियंस इस खिलाड़ी पर बोलेगी धावा
IPL 2023 Auction : मुंबई इंडियंस को कायरन पोलार्ड के रिप्लेसमेंट की जरूरत है। टीम के पास 20.55 करोड़ रुपये पर्स में बाकी हैं। टीम को मिडल आर्डर के लिए एक ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है।
IPL 2023 Auction Mumbai Indians Target players list : आईपीएल 2023 के लिए टीमों की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। टीमों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है, जिन पर 23 दिसंबर को दोपहर बाद ढाई बजे से उन्हें निशाना साधना है। हालांकि टीमों को अपने बजट का भी ध्यान रखना है और ये भी ख्याल रखना है कि एक ही स्पॉट के लिए कम से कम दो से तीन नामों पर विचार किया जाएगा, ताकि अगर किसी खिलाड़ी पर एक से ज्यादा टीमों दावेदारी करें और वो खिलाड़ी किसी दूसरी टीम में चला जाए तो दूसरे खिलाड़ी को अपने पाले में लाने की कोशिश की जाए। इस बीच कुछ खबरें भी सामने लगी हैं कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी के पीछे किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। बात करते हैं मुंबई इंडियंस की। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली एमआई अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। जो अभी तक का सबसे ज्यादा है। मुंबई इंडियंस ने इस बार अपने स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को रिलीज कर दिया है।
मुंबई इंडियंस के पास इस वक्त 20.55 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस के पास इस वक्त कुल मिलाकर 20.55 करोड़ रुपये बकाया हैं। यानी टीम को सोचकर रुपये खर्च करने हैं। हालांकि टीम की तैयारी अभी से ही पूरी नजर आ रही है और खिलाड़ी बहुत ज्यादा नहीं खरीदने हैं। लेकिन फिर भी टीम को और मजबूती देने के लिए कुछ बड़े खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं। इस बीच खबर है कि मुंबई इंडियंस की टीम कैमरून ग्रीन को अपने निशाने पर ले सकती है। वे कायरन पोलार्ड की जगह ले सकते हैं। इससे पहले पोलार्ड मुंबई इंडियंस के साथ करीब 13 साल तक रहे। लेकिन अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है। हालांकि वे बल्लेबाजी कोच के तौर पर जुड़े रहेंगे। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कैमरून ग्रीन पर निशाना लगाया जा सकता है।
कैमरून ग्रीन के रूप में मुंबई इंडियंस को मिलेगा शानदार ऑलराउंडर
कैमरून ग्रीन ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। जब सितंबर में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आई थी, तब उनका फार्म दिखाई दिया था। मोहाली में उन्होंने टीम इंडिया के ही खिलाफ 61 रनों की शानदार धुआंधार पारी खेली थी। अब तक कैमरून ग्रीन ने आठ टी20 मैचों में 139 रन बनाए हैं, साथ ही वे गेंदबाजी का भी ऑप्शन देते हैं। टीम के पास डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर और टिम डेविड जैसे खिलाड़ी पहले से ही हैं, टीम को एक और विदेशी खिलाड़ी मिल जाएगा। कैमरून ग्रीन का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये है, यानी इसी कीमत से बोली शुरू होगी। लेकिन इतना तो पक्का है कि कैमरून ग्रीन दो करोड़ रुपये से तो ज्यादा जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि कहां तक उनकी बोली जाती है और मुंबई इंडियंस के अलावा बाकी कौन सी टीम उनकी पर दांव लगाने के लिए आगे जाती है।