आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। लीग का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बहुत बड़ा झटका तब लगा जब उनके तेज गेंदबाद मुकेश चौधरी इंजरी के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए। मुकेश चौधरी सीएसके के मुख्य गेंदबाजों में से एक थे। लेकिन अब वह उनके लिए एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। इसी बीच सीएसके ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तेज गेंदबाज आकाश सिंह को चोटिल मुकेश चौधरी की जगह शामिल किया है।
कौन है ये गेंदबाज
एक मीडिया रिलीज में कहा गया, पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने वाले और 16 विकेट लेने वाले मुकेश स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबर रहे हैं और इसलिए इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। मुकेश चौधरी ने पिछले सीजन में पावरप्ले के दौरान अपनी स्विंगिंग गेंदों से सभी को इंप्रेस किया और 13 मैचों में आईपीएल में 4/46 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ 16 विकेट झटके थे। लेकिन अब वह टीम का हिस्सा नहीं हैं।
आकाश सिंह, जो 2020 में भारत की अंडर -19 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 22 की औसत से 7 विकेट झटके थे। पहले साल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। अब उन्हें सीएसके की टीम में शामिल कर लिया गया है। सीएसके ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी।
आकाश सिंह के आंकड़े
आकाश सिंह भी मुकेस चौधरी की तरह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। मीडिया रिलीज में आगे कहा गया, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने अब तक 9 लिस्ट ए मैचों और पांच प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा 9 टी20 मैच भी खेला है और उनके नाम 31 विकेट हैं। वह 20 लाख रुपये में सीएसके से जुड़ेंगे। मुकेश चौधरी अगर टीम का हिस्सा होते तो धोनी उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में मौका जरूर देते। लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आकाश प्लेइंग 11 में भी मुकेश की जगह ले सकते हैं या नहीं।
Latest Cricket News