आईपीएल 2022 की तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। अब आईपीएल 15 शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। बीसीसीआई की ओर से पहले ही साफ कर दिया गया था कि आईपीएल का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई ने दस टीमों के कारण पांच पांच टीमों के जो दो ग्रुप बनाए हैं, उसका भी ऐलान कर दिया गया है। अब बस पूरा शेड्यूल आना बाकी है, यानी कौन सा मैच कब खेला जाएगा। अब टीमों की तैयारी भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है।
पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को बनाया अपना नया कप्तान
अब आईपीएल की दस में से नौ टीमों के कप्तान पता चल चुके हैं। पंजाब किंग्स ने भी ऐलान कर दिया है कि मयंक अग्रवाल उनके अगले कप्तान होंगे। मयंक अग्रवाल उन दो खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्हें टीम ने नीलामी से पहले रिटेन किया था। हालांकि नीलामी में टीम ने शिखर धवन को भी अपने पाले में किया था, उसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि हो सकता है टीम शिखर धवन को अपना नया कप्तान बनाए, लेकिन टीम ने अब साफ कर दिया है कि मयंक अग्रवाल ही टीम की कमान संभालेंगे। वहीं इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी ऐलान कर दिया था कि अगले सीजन के लिए श्रेयस अय्यर उनके कप्तान होंगे। हालांकि अभी तक आरसीबी यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के नाम खुलासा नहीं हो पाया है। क्योंकि नीलामी से पहले दो नई टीमों के अलावा पुरानी आठ टीमों में से यही तीन टीमें ऐसी थीं, जिन्हें अपना कप्तान भी चुनना था।
आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान होना अभी बाकी
आरसीबी की कप्तानी अभी तक विराट कोहली करते आ रहे थे। लेकिन आईपीएल 2021 के आईपीएल के बीच में ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वे इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे। इसके बाद से कप्तान के नाम को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि टीम ने ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया था, वहीं नीलामी में टीम ने फैफ डुप्लेसिस को अपने पाले में कर लिया था। इसके बाद ये संभावना जताई जा रही है कि इन्हीं दोनों में से कोई न कोई कप्तान बन सकता है। हालांकि टीम के पास एक और आप्शन है, वो हैं दिनेश कार्तिक, जो इससे पहले केकेआर के कप्तान रह चुके हैं। लेकिन अब जल्द ही आरसीबी के नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है।
Latest Cricket News