IPL 2022 Mega Auction: इन दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की जमकर बारिश
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगनी हैं जिसमें ऐसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जो करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और नीलामी में उतरने के लिए तैयार हैं।
IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) वैसे तो युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के सबसे शानदार मंच के रुप में उभरा है लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों ने भी इस लीग में अपने खेल का लोहा मनवाया है। ऐसे में जब IPL 2022 के मेगा ऑक्शन की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी हैं, तो सभी की निगाहें अपने स्टार और बड़े कद के खिलाड़ियों पर लगी हैं। इस बार मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगनी हैं जिसमें ऐसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं जो करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं और नीलामी में उतरने के लिए तैयार हैं। आइए एक नजर डालते हैं IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शामिल दिग्गज और उम्रदराज भारतीय खिलाड़ियों पर....
सुरेश रैना
उम्र: 35
बेस प्राइस : 2 करोड़ रुपये
टीमें: चेन्नई सुपर किंग्स (2008-15), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2016-17), किंग्स इलेवन पंजाब (2018-21)
IPL इतिहास के सबसे शानदार खिलाड़ियों में शुमार सुरेश रैना भारतीय लीग में 5 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं और टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर में चौथे पायदान पर हैं। 35 साल के रैना इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब उनका पूरा फोकस लीग क्रिकेट पर लगा है। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए रैना का पिछला IPL सीजन काफी खराब रहा था और वह 12 मैचों में सिर्फ 128 रन बना पाए थे। ऐसे में सीएसके ने उन्हें रिटने नहीं किया और अब वह मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।
शिखर धवन
उम्र: 36
बेस प्राइस: 2 करोड़ रुपये
टीमें: दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), मुंबई इंडियंस (2009-10), डेक्कन चार्जर्स (2011-12), सनराइजर्स हैदराबाद (2013-18), दिल्ली कैपिटल (2020-21)
IPL 2021 में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद 36 साल के शिखर धवन को रिटेन नहीं किया गया और अब मेगा ऑक्शन में उन पर पैसों की बारिश होने की उम्मीद है। धवन IPL में पिछले कई सीजन से लगातार रन बना रहे हैं। धवन ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है और उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें बेस प्राइस से कई गुना कीमत में खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मचेगी।
रॉबिन उथप्पा
उम्र: 36
बेस प्राइस : 2 करोड़ रुपये
टीमें: एमआई (2008), आरसीबी (2009-10), पुणे वारियर्स (2011-13), केकेआर (2014-19), राजस्थान रॉयल्स (2020), सीएसके (2021)
रॉबिन उथप्पा अपने करियर के आखिरी पड़ाव में हैं और इस बार मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइज के साथ अपनी किस्मत आजमाएंगे। IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में शुमार उथप्पा के पास इस लीग का बेशुमार अनुभव है जो किसी भी टीम के गेंदबाजी लाइनअप की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है। उथप्पा को पिछले सीजन चेन्नई की ओर से सिर्फ 4 मैच खेलने को मिले थे लेकिन प्ले-ऑफ स्टेज में अहम अर्धशतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत चेन्नई खिताबी मुकाबले में पहुंचने में सफल रही।
आर अश्विन
उम्र: 35
बेस प्राइस : 2 करोड़
टीमें: चेन्नई सुपर किंग्स (2008-15), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2016-17), किंग्स इलेवन पंजाब (2018-19) और दिल्ली कैपिटल (2020-21)
इसमें कोई दो राय नहीं कि रविचंद्रन अश्विन की इस बार मेगा ऑक्शन में जबरदस्त डिमांड होगी, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो। टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से चार आईपीएल टीमों के लिए खेलने वाले 35 वर्षीय ऑलराउंडर ने हाल ही में टेस्ट विशेषज्ञ माने जाने के बाद टीम इंडिया की लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में खुद को फिर से स्थापित किया। उनके करियर में देरी से वृद्धि उनकी स्मार्ट गेंदबाजी के कारण हुई है, जो छोटे प्रारूप में बेहद कारगर है। अश्विन बल्ले से भी कैमियो रोल अदा करने के लिए जाने जते हैं और यही वजह है कि कोई भी टीम उन्हें अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहेगी।
अंबाती रायूडु
उम्र: 36
बेस प्राइस : 2 करोड़ रुपए
टीमें: मुंबई इंडियंस (2010-17) और चेन्नई सुपर किंग्स (2018-21)
IPL की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिडिल आर्डर की सफलतापूर्वक जिम्मेदारी निभाने के बाद अंबाती रायूडु इस बार मेगा ऑक्शन में सबके चहेते होंगे। IPL के सबसे धाकड़ मिडिल आर्डर बल्लेबाजों में शुमार रायूडु किसी भी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। रायुडू को बीच के ओवरों में पारी संभालने वाले और फिर आखिरी के ओवरों में गेंदबाजों की धुनाई के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस शानदार खिलाड़ी का बिकना इस बार भी लगभग तय है।