A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022 Mega Auction : ब्रेक के बाद कितने बजे शुरू होगी नीलामी, जानिए यहां

IPL 2022 Mega Auction : ब्रेक के बाद कितने बजे शुरू होगी नीलामी, जानिए यहां

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी जांच की। वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। 

IPL 2022 Mega Auction- India TV Hindi Image Source : DELHI CAPITALS TWITTER IPL 2022 Mega Auction

आईपीएल के अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को आईपीएल की नीलामी के पहले सीजन के दौरान लो ब्लड प्रेशर के कारण बेहोश हो गए, लेकिन मेडिकल चेकअप के बाद वह अब ठीक हैं। करीब 60 साल के एडमीड्स नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गए जिससे नीलामी में समय से पहले लंच कर दिया गया। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि डॉक्टरों ने उनकी जांच की। वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था। पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पाएगा। वहीं खबर ये भी है कि अब मेगा ऑक्शन साढ़े तीन बजे से शुरू होगा, हालांकि अब ह्यू एडमीड्स नीलामी के नाम नहीं पुकारेंगे। बताया जा रहा है कि चारू शर्मा अब आगे की नीलामी को बढ़ाएंगे। 

एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं। इनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है जिसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था। उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिए पुकारा था, तभी वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत ही मेडिकल के लिए स्ट्रेचर पर ले जाया गया और पता चला कि वह लो ब्लड प्रेशर’ के कारण गिर गए थे। 

(Bhasha inputs)

Latest Cricket News