इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को आईपीएल के आगामी सत्र के लिए सहायक कोच नियुक्त किया। दिल्ली के कोचिंग स्टाफ में वॉटसन मुख्य कोच रिकी पोंटिंग, सहायक कोच प्रवीण आमरे, सहायक कोच अजीत आगरकर और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ काम करेंगे। वॉटसन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा, ‘‘आईपीएल, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 टूर्नामेंट। एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादे हैं, पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ 2008 में खिताब जीतना, बेहतरीन खिलाड़ी शेन वार्न की अगुआई में, फिर आरसीबी और फिर सीएसके के साथ।’’
IPL 2022 : मुंबई इंडियंस को लगा झटका, पहला मैच मिस कर सकता है ये खिलाड़ी उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में मेरी शानदार यादें हैं और अब कोचिंग का मौका। महान रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में काम करने का मौका मिलेगा।’’ इससे पहले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को आधिकारिक रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का सहायक कोच नियुक्त किया था। बता दें कि शेन वॉटसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए खेल चुके हैं।
Latest Cricket News