बीसीसीआई ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के ऑक्शन की तारीख के साथ शॉर्टलिस्टिड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। आईपीएल के 15वें सीजन का ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होगा। इस ऑक्शन के लिए वैसे तो 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, मगर बीसीसीआई ने अंतिम सूची में 590 खिलाड़ियों को ही जगह दी है। इनमें 228 कैप्ड खिलाड़ी है जबकि 335 खिलाड़ी अनकैप्ड है।
अब बात करें इस लिस्ट में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी की तो वह साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर है। ताहिर की उम्र 42 साल है और वह इस साल मार्च में 43वां जन्मदिन मनाएंगे। ताहिर के अनुभव और जोश को देखते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी हर बार उनको अपनी टीम में लेने के लिए उत्सुक रहती है। ताहिर ने इंडियन प्रीमियर लीग में 59 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.76 की इकॉन्मी से 82 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
IPL 2022 Mega Auction : इन 48 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़, यहां देखिए पूरी लिस्ट
वहीं इस बार ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी नूर अहमद होंगे जो अफगानिस्तान से हैं। 17 साल की उम्र का यह खिलाड़ी अपनी लाजवाब स्पिन गेंदबाजी से कई टी20 लीग में धमाल मचा चुका है। वहीं भारत के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में भी इस खिलाड़ी ने 4 विकेट चटकाए थे। नूर अभी तक कुल 33 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7.23 की इकॉन्मी से रन खर्च कर 33 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस रिस्ट स्पिनर पर कई टीमों की नजरें होंगी।
मजेदार बात ये है कि इमरान ताहिर और नूर अहमद बीबीएल में एक ही टीम से खेल चुके हैं। 2020 में मेलबर्न रेनेगेड्स ने इन दोनों खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था, तब नूर महज 15 साल के थे।
बात ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों की करें तो, 48 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है, वहीं 20 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 1.5 करोड़ तय किया है। इस ऑक्शन में 34 ऐसे खिलाड़ी होंगे जिनका बेस प्राइज 1 करोड़ होगा।
Latest Cricket News