इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 7 करोड़ रकम की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। डुप्लेसी ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा था। पिछले सीजन में डुप्लेसी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे। हालांकि नए सीजन के लिए टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया।
डुप्लेसी को साल 2018 के ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने महज 1.60 करोड़ की राशि में राइट टू मैच किया था। इसके बाद से ही यह खिलाड़ी सीएसके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ टीम को चौथी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। पिछले सीजन में डुप्लेसी ने अपनी टीम के लिए कुल 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 138.20 की स्ट्राइक रेट से 633 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 6 बार अर्धशतकीय पारी खेली थी, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 95 रनों का था। आईपीएल 2022 में भी डुप्लेसी का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने उस सीजन में सीएसके लिए 13 मैचों में 140.75 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था।
बात करें डुप्लेसी के आईपीएल करियर की तो वह अलग-अलग टीमों के लिए लीग में कुल 100 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 22 अर्धशतकीय पारी के साथ 2935 रन बनाए हैं।
Latest Cricket News