A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे अजीत अगरकर, मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी !

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे अजीत अगरकर, मिलेगी यह बड़ी जिम्मेदारी !

दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच की भूमिका में जबकि जेम्स होप्स टीम के गेंदबाजी कोच हैं।

IPL 2022 news, IPL 2022 Updates, IPL 2022 latest Updates, IPL Schedule, Ajit Agarkar Delhi Capitals,- India TV Hindi Image Source : GETTY Ajit Agarkar 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ने वाले हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वह दिल्ली की टीम में सहायक कोच की भूमिका नजर आएंगे। टीम में अगरकर मोहम्मद कैफ और अजय रात्रा की जगह लेंगे जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 15 वें सीजन के लिए अपने साथ नहीं रखा है।

दिल्ली कैपिटल्स की कोचिंग स्टाफ की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं प्रवीण आमरे बल्लेबाजी कोच की भूमिका में जबकि जेम्स होप्स टीम के गेंदबाजी कोच हैं। वहीं इस टीम की कप्तानी युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के हाथों में है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2022 में इस तेज गेंदबाज का सामना करना चाहते हैं यश धुल

वहीं अगरकर को लेकर कहा जा रहा है कि वह भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले घरेलू सीरीज के बाद दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे। अगरकर इस समय स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं। ऐसे में भारत-श्रीलंका के बीच घरेलू सीरीज का समापन 16 मार्च होगा, जिसके बाद अगरकर फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं।

आपको बता दें कि अगरकर भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी 20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। 44 साल के अगरकर साल 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। अगरकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 349 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें- IND vs SL T20i H2H : टीम इंडिया और श्रीलंका में कैसा होगा मुकाबला, जानिए Head to Head आंकड़े

वहीं आईपीएल में अगरकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपनी शुरुआत की थी। केकेआर के लिए अगरकर 2008 से 2010 तक खेले थे। इसके बाद 2011 से 2013 तक वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए मैदान पर उतरे।

Latest Cricket News