A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2022 : 10 टीमें, 2 ग्रुप, RCB के लिए फायदा, जानिए बाकी टीमों का हाल

IPL 2022 : 10 टीमें, 2 ग्रुप, RCB के लिए फायदा, जानिए बाकी टीमों का हाल

बीसीसीआई की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है। इस बार दो ग्रुप होंगे और कौन सी टीम ​किस ग्रुप में रहने वाली है। साथ ही आईपीएल 2022 का पूरा फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है।

IPL 2022 RCB- India TV Hindi Image Source : PTI IPL 2022 RCB

आईपीएल 2022 की तैयारी तेजी के साथ आगे बढ़ रही हैं। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा। यानी इसी दिन इस टू्र्नामेंट की शुुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही बीसीसीआई की ओर से ये भी साफ कर दिया गया है। इस बार दो ग्रुप होंगे और कौन सी टीम ​किस ग्रुप में रहने वाली है। साथ ही आईपीएल 2022 का पूरा फॉर्मेट भी जारी कर दिया गया है। अब आईपीएल 15 के शुरू होने में चंद ही दिन और बचे हैं, ऐसे में टीमें भी अपनी तैयारी में जुट गई हैं। 

साल 2011 में भी खेली थीं दस टीमें आईपीएल में 
वैसे तो आईपीएल का नया फॉर्मेट बीसीसीआई ने साफ कर दिया है, लेकिन इससे पहले पिछले कई साल से कोई ग्रुप नहीं होता था, क्योंकि तब आठ ही टीमें इसमें खेल रही थीं, सभी टीमें एक दूसरे से दो दो मैच खेलती थीं और उसके बाद जो टॉप की चार टीमें होती थीं, वो प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाती थीं। इस बाद दस टीमें हैं, इसलिए इनके अलग अलग दो ग्रुप बनाए गए हैं। इससे पहले साल 2011 में भी दस टीमें थीं। तब आरसीबी की टीम को काफी फायदा हुआ था। आपको जानकार अचरज होगा कि उस साल आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी। आईपीएल 2011 में आरसीबी की टीम 19 अंक लेकर सबसे आगे थीं, वहीं चेन्नई सुपकिंग्स 18 अंकों के साथ नंबर दो की टीम थी। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस थी और उसके भी 18 ही अंक थे, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर सीएसके आगे और एमआई पीछे थी। प्लेआफ में जाने वाली चौथी टीम केकेआर थी और इस टीम के 16 अंक थे। बाकी छह टीमें काफी पीछे रह गई थीं। उस साल दिल्ली डेयरडेविल्स सबसे नीचे की पायदान पर थी और उसके नौ ही अंक थे। 

इन पांच टीमों पर रहने वाली है खास नजर
अब एक बार फिर दस टीमों का आईपीएल होने जा रहा है। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरसीबी की टीम को दस टीमें होने का कोई फायदा मिलेगा या नहीं। वहीं इससे पहले की जो चैंपियन टीमें हैं, उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। अभी तक आरसीबी के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं। इन पर तो नजरें होंगी ही साथ ही दो नई टीमें यानी लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस पर भी नजरें होने वाली हैं, जो पहली बार आईपीएल खेलने जा रही हैं। अब एक महीने का ही वक्त बचा है। इसके लिए तैयारी और भी तेजी के साथ आगे बढ़ रही है। 

Latest Cricket News