ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर स्टीफन नीरो ने एकदिवसीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। वह दृष्टिबाधित क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के मसूद जान का 24 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। मसूद ने 1998 में पहले दृष्टिबाधित विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 262 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तीसरे मैच में नीरो ने 309 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 49 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज स्टीफन ने अपनी पारी में 140 गेंदों का सामना किया। इस दौरान वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
नीरो का यह इंटरनेशनल इनक्लूशन सीरीज में लगातार तीसरा शतक भी था। इससे पहले उन्होंने शुरू के दो मैचों में 113 और 101 रन की पारी खेली थी।
मैच की बात करें तो 40 ओवर के इस मुकाबले में कंगारू टीम ने दो विकेट खोकर 541 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दृष्टिबाधित क्रिकेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। नीरो के अलावा माइकल जैनिस ने भी 58 रन बनाए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 266 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 39.2 ओवर में 272 के स्कोर पर सिमट गई और 269 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा बैठी।
Latest Cricket News