टेस्ट में सचिन से भी आगे है यह भारतीय दिग्गज, महज 14 पारियों में रचा था इतिहास
Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा औसत का वर्ल्ड रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज।
Test Records: टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद एक बार फिर से टेस्ट क्रिकेट लौट आया है। इस समय दो अलग-अलग जगहों पर महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। इंग्लैंड की टीम जहां पाकिस्तान में 17 साल के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दो अलग-अलग परिस्थितियों और स्थानों पर खेले जा रहे मुकाबले में बल्लेबाजों की चांदी हो रखी है और दोनों मैचों में जमकर रन देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान यहां कई सारे रिकॉर्ड भी बनते-बिगड़ते नजर आए। फिलहाल हम इस रिपोर्ट में दो ऐसे रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जो लंबे समय से एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के नाम दर्ज है, जिसने बहुत पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
भारतीय क्रिकेट की जब भी बात होगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे आगे लिया जाएगा। क्रिकेट के इस पुराने फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन से लेकर सर्वाधिक शतक समेत कई मामलों में सचिन दुनियाभर के क्रिकेटरों की तुलना में काफी आगे हैं। हालांकि दो ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जो सचिन या विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों के नाम दर्ज नहीं है।
सबसे अधिक टेस्ट औसत
बात हो रही है टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन पूरे करने और सर्वाधिक औसत रखने वाले भारतीय क्रिकेटर की। यह खास रिकॉर्ड लगभग तीन दशकों से सचिन के बचपन के दोस्त विनोद कांबली के नाम दर्ज है। 1993 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कांबली ने अपने दो साल के करियर में महज 14 पारियों में ही हजार रन पूरे किए। जबकि 1995 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने के समय उनका बल्लेबाजी औसत 54.20 का था। यह दोनों रिकॉर्ड आज भी उन्हीं के नाम दर्ज है।
ब्रैडमैन का औसत सबसे अधिक
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत रखने के मामले में सचिन दूसरे स्थान पर हैं। उनका औसत 329 पारियों के बाद 53.78 का रहा। मौजूदा समय और एक्टिव भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली 49.53 की औसत के साथ पहले स्थान पर हैं। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत आज भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने उन्होंने 80 पारियों में 99.94 की औसत से रन बनाए थे।
सबसे तेज हजार रन का रिकॉर्ड सक्लीफ के नाम
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के हर्बर्ट सक्लीफ के नाम है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1925 में महज 12 पारियों में इतिहास बनाया था। इस लिस्ट में महान डॉन ब्रैडमैन तीसरे और विनोद कांबली पांचवें नंबर पर हैं।