A
Hindi News खेल क्रिकेट INDW vs WIW warm up match: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

INDW vs WIW warm up match: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

भारत ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 81 रनों से हरा दिया। रंगियोरा ओवल में आगामी 50 ओवर के विश्व कप से पहले खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की।

 Indian Women team- India TV Hindi Image Source : TWITTER/ BCCIWOMEN  Indian Women team

Highlights

  • भारत ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 81 रनों से हरा दिया
  • विश्व कप से पहले खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की
  • स्मृति मंधाना ने 66 और दीप्ति शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली

स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 81 रनों से हरा दिया। मंगलवार को यहां रंगियोरा ओवल में आगामी 50 ओवर के विश्व कप से पहले खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज की। 259 रनों का पीछा करते हुए, वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और चौथे ओवर में मेघना सिंह की गेंद पर डेंड्रा डॉटिन (1) के रुप में कैरिबियाई टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज को खो दिया

। 

आलिया एलेने (12) और स्टैफनी टेलर (8) को पूजा वस्त्राकर ने वापस पवेलियन भेज दिया और 17वें ओवर में विंडीज का स्कोर 43/3 हो गया। हेले मैथ्यूज (44) और शेमाइन कैंपबेल (63) ने विंडीज की पारी को संभालने की कोशिश की और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े। हालांकि, 38 वें ओवर में मेघना सिंह ने मैथ्यूज को आउट कर यह स्टैंड समाप्त कर दिया और विंडीज को 122 /5 के स्कोर पर ला दिया। 

वेस्टइंडीज इसके बाद संभल नहीं पाया और वे नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे जिस कारण भारत ने 81 रन से जीत दर्ज की।इससे पहले, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने 66 और 51 रनों की पारी खेली और भारत ने 258 रन का स्कोर खड़ा किया। यास्तिका भाटिया और मिताली राज ने भी 42 और 30 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से हेले मैथ्यूज, चेरी-एन फ्रेजर और करिश्मा रामहरैक ने दो-दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर: भारत 258 ऑल आउट (स्मृति मंधाना 66, दीप्ति शर्मा 51; चेरी-एन फ्रेजर 2-24)
वेस्ट इंडीज 177/9 (शेमेन कैंपबेल 63, हेले मैथ्यूज 44; पूजा वस्त्राकर 3-21)।

Latest Cricket News