INDW vs PAKW: भारत की महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच आज यानी शुक्रवार को महिलाओं के एशिया कप में मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का हर क्रिकेट प्रेमी के बेसब्री से इंतजार रहता है। फिर चाहे वो महिलाओं का मुकाबला हो या पुरुषों का। इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी दीवाना है। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने सभी मुकाबले जीत कर पॉइंट्स टेबल पर 6 अंको के साथ नंबर वन पर है। आइए इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ो पर एक नजर डालें।
क्या कहते हैं हेड टू हेड आंकड़े
भारत की महिला टीम बनाम पाकिस्तान की महिला टीम के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो, दोनों टीमों के बीच कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत का दबदबा रहा है। भारत ने इन 12 मैचों में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है। जबकि सिर्फ 2 मुकाबलों में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने साल 2016 में अंतिम बार भारत को टी20 में हराया था। एशिया कप में दोनों टीम के मौजूदा स्थिति पर पर नजर डालें तो भारत ने अपने लगातार तीन मैच जीते हैं। वहीं पाकिस्तान दो मुकाबले जीते हैं। लेकिन पाकिस्तान को अपने अंतिम मुकाबले में थाईलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत की टीम पाकिस्तान के मुकाबले कही ज्यादा मजबूत है।
एशिया कप में रहा है भारत का दबदबा
महिलओं के एशिया कप में भारत का दबदबा रहा है। अब तक कुल 7 बार महिलाओं के एशिया कप का आयोजन किया गया है जिसमें से भारत ने 6 बार एशिया कप अपने नाम किया है। पिछले एशिया कप के फाइनल में भारत को बांग्लादेश की महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा था। बात करें पाकिस्तान की तो उन्होंने आज तक एक भी बार एशिया कप का खिताब नहीं जीता है। अंतिम बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2018 में मुकाबला खेला गया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था।
Latest Cricket News