A
Hindi News खेल क्रिकेट INDW vs NZW: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहले मैच में मिलेगी ऐसी पिच, जानें कौन पड़ेगा भारी

INDW vs NZW: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहले मैच में मिलेगी ऐसी पिच, जानें कौन पड़ेगा भारी

महिला T20 वर्ल्ड कप मे भारतीय महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड की महिला टीम से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

INDW vs NZW- India TV Hindi Image Source : GETTY दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। भारतीय महिला टीम इस मुकाबले से पहले काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में भारतीय टीम जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत करना चाह रही होगी। यह मैच 04 अक्टूबर की शाम को खेला जाएगा। भारत ने कभी भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पहले मुकाबले के शुरू होने से पहले आइए दुबई के पिच पर एक नजर डालें।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच महिला टी20 मैच खेले गए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर केवल 90 है। दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि तीन मौकों पर पीछा करने वाली टीमें विजयी हुई हैं। ऐसे में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच कम स्कोर वाला मुकाबला हो सकता है। बारिश का कोई खतरा नहीं है और फैंस पूरा मैच देखने के लिए तैयार हैं। टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प होगा क्योंकि इससे पीछा करने वाली टीमों को परिस्थितियों का आकलन करने का मौका मिलेगा।

न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। जहां टीम इंडिया ने सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल की है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को काफी सावधान रहने की जरूरत है। हालांकि पिछले कुछ समय से न्यूजीलैंड का टी20 में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने पिछले एक साल में टी20 में काफी निराश किया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, फ्रान जोनास, लेघ कास्पेरेक, मेली केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा को क्यों मिला नया जीवन? खुद किया बड़ा खुलासा

T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड से होगा टीम इंडिया का सामना, जानें टी20 में कौन किस पर भारी

Latest Cricket News