INDW vs ENGW 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन-तीन मैचों की टी20 व वनडे सीरीज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई है। टीम ने हाल ही में बर्मिंघम में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। अब हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम उसी लय को इंग्लैंड में बरकरार रखना चाहेगी। इस व्हाइट बॉल सीरीज में मेजबान इंग्लैंड के लिए भी भारत को हराना आसान नहीं होने वाला है। कॉमनवेल्थ गेम्स के सेमीफाइनल में भारत ने मजबूत इंग्लैंड की टीम को मात दी थी।
इस सीरीज के मुकाबलों को कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है उससे जुड़ी कुछ निम्नलिखित जानकारियां:-
कब खेला जाएगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला 10 सितंबर 2022 शनिवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इस सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला?
यह मुकाबला चेस्टर-ली-स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड पर खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?
इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से होगी और मैच का टॉस आधे घंटे पहले 11 बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल्स पर लाइव देख पाएंगे इस सीरीज के मुकाबले?
भारत में इस सीरीज के मैचों का टेलिकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर होगा। वहीं इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी यह मुकाबले देखे जा सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाले मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच होने वाली इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। साथ ही इन मैचों से जुड़ी अन्य अपडेट्स और स्कोरकार्ड के लिए आप https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।
क्या है भारतीय टीम के इस दौरे का पूरा शेड्यूल?
टी20 सीरीज का कार्यक्रम - पहला टी20- 10 सितंबर, चेस्टर-ली-स्ट्रीट
- दूसरी टी20- 13 सितंबर, डर्बी
- तीसरा टी20- 15 सितंबर, ब्रिस्टल
वनडे सीरीज का कार्यक्रम - पहला वनडे- 18 सितंबर, होव
- दूसरा वनडे- 21 सितंबर, कैंटरबरी
- तीसरा वनडे- 24 सितंबर, लॉर्ड्स (लंदन)
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, मेघना सिंह, राधा यादव, एस मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण प्रभु नावगिरे।
इंग्लैंड: एमी जॉन्स (कप्तान व विकेटकीपर), लॉरेन बेल, माइया बाउचियर, एलिस कैप्सी, कैट क्रॉस, फ्रेया डेवीस, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, फ्रेया केंप, ब्रयोनी स्मिथ, ईजी वॉन्ग और डैनियल वायट।
Latest Cricket News