टीम इंडिया ने खत्म किया 5 साल का सूखा, WI के खिलाफ सीरीज जीतते ही रच दिया कीर्तिमान
भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे T20I में हराते ही बड़ा कारनामा कर दिया। भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से मात दी और कई सालों बाद सीरीज जीतने में सफल हुई।
टीम इंडिया ने आखिरकार खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए जीत का स्वाद चख लिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्लीन स्वीप का सामना करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने घर में वेस्टइंडीज का सामना किया। सीरीज का आगाज जीत से करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में हार गई। इसके बाद तीसरे और निर्णायक मैच में मेजबान टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और ऋचा घोष के कमाल से वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जिसका सपना टीम और उसके फैंस पिछले 5 साल से देख रहे थे। दरअसल, टीम इंडिया की ये जीत 5 साल के लंबे समय बाद आई है। साल 2019 के बाद टीम इंडिया अपने घर में कोई द्विपक्षीय T20I सीरीज जीतने में कामयाब रही है। इससे पहले भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर 2019 में घरेलू सरजमीं पर T20I जीती थी।
मंधाना और ऋचा ने खेली शानदार पारी
T20I सीरीज के इस तीसरे मैच में भारत की धाकड़ बल्लेबाज ऋचा घोष (54) और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने कमाल की पारी खेली। ऋचा घोष ने महिला T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि मंधाना ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ते हुए 20 ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस तरह स्मृति साल का आठवां अर्धशतक जड़ते हुए इस साल T20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की सबसे सफल बल्लेबाज बनी। उनके नाम इस साल 23 T20 अंतरराष्ट्रीय में 763 रन दर्ज हैं। स्मृति ने सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को पीछे छोड़ा।
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 60 रनों से मैच जीतते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ऋचा घोष को तूफानी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।