IND W vs AUS W Series: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय महिला टीम की नजर वाइट बॉल क्रिकेट पर रहने वाली है। टीम इंडिया को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए महिला चयन समिति ने भारत की टीम का ऐलान कर दिया है।
भारतीय महिला टीम का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच 28 दिसंबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके बाद 05 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों ही सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर की संभालेंगी। वहीं, स्मृति मंधाना उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। बता दें वनडे सीरीज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरी ओर टी20 सीरीज के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
भारतीय वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल
भारतीय टी20 टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेनुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल-
पहला वनडे- 28 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
दूसरा वनडे- 30 दिसंबर- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
तीसरा वनडे- 02 जनवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पहला टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
दूसरा टी20- 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
तीसरा टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
ये भी पढ़ें
IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की धमाकेदार तैयारी, प्रैक्टिस में जमकर बहाया पसीना, देखें Video
Virat Kohli: सिर्फ 66 रन... क्रिकेट के महारिकॉर्ड पर विराट की नजर, दुनिया के सभी बल्लेबाज रह जाएंगे पीछे
Latest Cricket News