T20 World Cup 2024 से बाहर हो गई ये टीम, भारत ने पाकिस्तान को पीछे करके Points Table में लगाई लंबी छलांग
भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम को महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है। इसी जीत से टीम इंडिया को प्वाइंट्स टेबल में फायदा हुआ और उसका नेट रन रेट भी प्लस में हो गया है।
Women T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को 82 रनों से हरा दिया है और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 172 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 90 रनों पर सिमट गई। मैच जीतते ही भारतीय महिला टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तानी टीम को पीछे कर दिया है।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची टीम
श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही भारतीय टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। टीम ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उनसे दो जीते हैं और एक हारा है। अभी उसके चार अंक हैं। टीम का नेट रन रेट प्लस 0.576 हो गया है। खास बात ये है श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर थी और नेट रन रेट माइनस में था, लेकिन अब उसने लंबी छलांग लगाई है और बड़ा कारनामा कर दिया है। भारत का अभी एक मैच बचा हुआ है, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। पाकिस्तानी टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है और उसने सिर्फ अभी तक एक ही मैच जीता है।
महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई श्रीलंकाई टीम
वहीं मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। टीम ने अभी तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही उसे हार मिली है। वह प्वाइंट्स टेबल में वह आखिरी पायदान पर है और उसके जीरो अंक है। उसका एकमात्र मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ बचा हुआ है। तीनों मैच हारने की वजह से श्रीलंकाई टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है।
आशा शोभना ने की कमाल की गेंदबाजी
भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई महिला टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब पहले ओवर में ही विशमी गुणरत्ने आउट हो गईं। इसके बाद बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान चमारी अटापट्टू भी दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गईं। हर्षिता समरविक्रमा भी दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है और 3 रन बना सकीं। टीम के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। भारतीय टीम के लिए आशा शोभना ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उनके अलावा अरुंधति रेड्डी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा था। रेणुका सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए थे। श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका था।
हरमनप्रीत और मंधाना ने लगाए अर्धशतक
भारतीय महिला टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने दमदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए इन दोनों के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा अपने अर्धशतक से चूक गईं। वहीं मंधाना 50 रन बनाकर आउट हुईं। इन दोनों ही प्लेयर्स ने भारत की जीत की नींव रख दी थी। तीसरे नंबर पर उतरीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 27 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 16 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो पाई। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए।