भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 16 जून से घरेलू जमीन पर साउथ अफ्रीका विमेंस टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय विमेंस टीम के कोच अमोल मजूमदार ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ा बयान दिया है जिसमें उन्होंने ये साफ कहा है कि हमारा ध्यान फील्डिंग और फिटनेस सुधारने पर अधिक है। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होने के साथ विमेंस टीम का अगले कुछ महीने शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है जिसमें उन्हें टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है।
अफ्रीका के बाद बांग्लादेश और फिर श्रीलंका में एशिया कप खेलने जाएगी टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच और उसके बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इसको लेकर कोच अमोल मजूमदार ने अपने बयान में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले होने वाली ये सभी सीरीज हमारे लिए बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों के नजरिए से काफी अहम रहने वाली है। वहीं बांग्लादेश जाने से पहले हमारे पास आराम की पर्याप्त समय है जिसमें साउथ अफ़्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज को काफी अच्छे तरह से शेड्यूल किया गया है और यह एक बड़े टूर्नामेंट से पहले आयोजित किया जा रहा है। इस बार का एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में है और इससे हमें इस फॉर्मेट में निरंतरता मिलेगी और हम वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी कर सकेंगे।
वर्ल्ड कप में भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया भी
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार बांग्लादेश में किया जा रहा है, जिसमें भारतीय विमेंस टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है और उसे अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड की विमेंस टीम से खेलना है। इसके अलावा टीम इंडिया की ग्रुप स्टेज में भिड़ंत पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम से भी होगी। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को 19 जुलाई से होने वाले विमेंस एशिया कप में खेलना है जो इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
सुपर-8 में पहुंचते ही अमेरिकी खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा-हम किसी को भी...
T20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हुआ इन 10 टीमों का सफर, अब इन चार में से दो और होंगी बाहर
Latest Cricket News