A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ऐसा कमाल

भारतीय महिला टीम ने ODI क्रिकेट में बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पहली बार किया ऐसा कमाल

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल और प्रीतिका रावल ने कमाल का प्रदर्शन किया और जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Indian Women Cricket Team: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को दूसरे वनडे मैच में 116 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद जेमिमा रोड्रिगेज के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 370 रनों का हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं मैच में आयरलैंड के लिए कोल्टर रीली ने जरूर 80 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उनके अलावा बाकी की बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इसी वजह से टीम को करारी हार झेलनी पड़ी। हार के साथ ही आयरलैंड सीरीज में भी 0-2 से पीछे हो गई। 

जेमिमा रोड्रिगेज ने लगाया दमदार शतक

भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से स्मृति मंधाना और प्रीतिका रावल अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस मैच में इन दोनों ने दमदार खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। तब मंधाना 73 रन बनाकर आउट हुईं। फिर इसी स्कोर पर प्रीतिका भी पवेलियन लौट गईं। इससे 156 रनों पर ही टीम इंडिया के दो विकेट गिर गए। फिर हरलीन देओल और जेमिमा रोड्रिगेज ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसकी फैंस ने बहुत ही कम उम्मीद की थी। दोनों प्लेयर्स ने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और 183 रनों की पार्टनरशिप की। भारतीय टीम के लिए एक ही वनडे मैच में दो बार 150 प्लस रनों की साझेदारी हुई। जेमिमा ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाते हुए 102 रन बनाए। उनके अलावा हरलीन ने 89 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बनाए। 

भारतीय टीम ने किया कमाल

भारतीय महिला टीम ने पहली बार ऐसा किया है, जब उनके बल्लेबाजों ने एक ही ODI मैच में दो बार 150 प्लस रनों की साझेदारी की। इससे पहले दो बार ऐसा हुआ था। जब किसी महिला टीम के बल्लेबाजों ने एक ही ODI मैच में दो बार 150 प्लस की साझेदारी की हो और दोनों ही बार ऐसा ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने किया था। एक बार 1997 में पाकिस्तान के खिलाफ और एक बार साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ। 

दीप्ति शर्मा ने हासिल किए तीन विकेट

भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। प्रिया मिश्रा ने दो विकेट, तितास साधू और सयाली सटघरे ने एक-एक विकेट हासिल किया। आयरलैंड के लिए कोल्टर रीली ने 113 गेंदों में 80 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल रहे। उनके अलावा सरह फोरब्स ने 38 रन बनाए। बाकी की प्लेयर्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और पूरी टीम 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 254 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें: 

IND-W vs IRE-W: टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, रिकॉर्ड टारगेट देकर आयरलैंड को रौंदा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान, पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी ये टीम

Latest Cricket News