A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत का T20 वर्ल्ड कप 2023 जीतना हुआ पक्का! कप्तान हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल से पहले बनाया ये तगड़ा प्लान

भारत का T20 वर्ल्ड कप 2023 जीतना हुआ पक्का! कप्तान हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल से पहले बनाया ये तगड़ा प्लान

सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ा बयान दिया है।

Harmanpreet Kaur- India TV Hindi Image Source : GETTY Harmanpreet Kaur

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रनों से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत का सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से मुकाबला हो सकता है। अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्ट्राइक रोटेट करने की भारत की अक्षमता ‘चिंताजनक’ संकेत हैं। उन्होंने कहा कि टीम चर्चा कर रही है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से पहले खाली गेंद खेलने की लंबे समय से आ रही समस्या को कैसे हल किया जाए

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान 

मौजूदा टूर्नामेंट में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ ग्रुप दो के मैच में भारत ने क्रमश: 51 और 41 खाली गेंद खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि खाली गेंद खेलने की समस्या हमें परेशान कर रही है। अगले मैच में हम इस क्षेत्र में सुधार देखना पसंद करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी अधिक खाली गेंद खेली। टीम बैठक में हम पहले ही इस समस्या पर चर्चा कर रहे हैं। 

इतना स्कोर होता है काफी 

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आगे बोलते हुए कहा कि लेकिन कभी-कभी जब दूसरी टीम काफी अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है तो इन विकेटों पर 150 रन प्रतिस्पर्धी स्कोर होता है। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। भारतीय टीम सात रन प्रति ओवर से कम की गति से रन बना रही थी, लेकिन चार जीवनदान पाने वाली स्मृति मंधाना ने अपनी पारी के दूसरे चरण में कुछ आकर्षक शॉट खेलकर रन गति में इजाफा किया।  

ऐसा करने वाली बनीं पहली प्लेयर 

हरमनप्रीत कौर ने कहा कि विश्व कप मुकाबलों में हमेशा दोनों टीम दबाव में होती हैं। मुझे लगता है कि इन मुकाबलों में अगर आप 150 रन बना लेते हो तो आपका पलड़ा भारी रहता है। अपना 150वां टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलते हुए हरमनप्रीत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं लेकिन तेज गति से रन नहीं बना सकीं और अंतत: 13 रन बनाकर आउट हो गईं।  हरमनप्रीत ने कहा कि अंत में अगर आप जीत दर्ज करते हैं तो आप संतुष्ट महसूस करते हैं लेकिन मुझे लगता है कि कुछ क्षेत्रों, विशेषकर बल्लेबाजी में हमें बैठकर बात करने की जरूरत है कि अगले मैच में हमें कैसे खेलना है।  

यह भी पढ़े: 

डेविड वॉर्नर टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस प्लेयर को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

मुंबई इंडियंस की बराबरी करने के लिए CSK को करना होगा ये काम, MS Dhoni को लेने होंगे बड़े फैसले

Latest Cricket News