Indian Women vs Ireland Women: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड महिला टीम को तीसरे वनडे मैच में 304 रनों से हरा दिया और क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 3-0 से जीत ली। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 435 रन बनाए, जिसमें जवाब में आयरलैंड की टीम 131 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
भारतीय महिला टीम ने पहली बार किया ऐसा काम
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ ही 249 रनों से वनडे मुकाबला जीता था, जिसमें भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज थीं। अब स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारत ने इस कीर्तिमान को पीछे कर दिया और 304 रनों से मैच जीतकर इतिहास भी रच दिया। क्योंकि पहली बार भारतीय महिला टीम ने कोई वनडे मैच 300 प्लस रनों से जीता है और ऐसा मंधाना की कप्तानी में ही हुआ है।
भारतीय महिला टीम की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत:
- आयरलैंड के खिलाफ-304 रनों से जीत, साल 2025
- आयरलैंड के खिलाफ-249 रनों से जीत, साल 2017
- वेस्टइंडीज के खिलाफ-211 रनों से जीत, साल 2024
- पाकिस्तान के खिलाफ-207 रनों से जीत, साल 2008
प्रतिका रावल ने खेली 154 रनों की पारी
भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 435 रनों का पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए प्रतिका रावल ने 154 रन और स्मृति मंधाना ने 135 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा ऋचा घोष ने 59 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम हिमालय जैसा बड़ा स्कोर बना पाई।
दीप्ति शर्मा ने हासिल किए तीन विकेट
इसके बाद आयरलैंड की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब गैबी लुईस सिर्फ एक बनाकर आउट हुईं। कोल्टर रीली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। ओर्ला प्रेंडरगस्ट ने 36 रनों का योगदान दिया। सरह फोर्ब्स ने 41 रन बनाए। बाकी की बल्लेबाज रन बनाने में विफल रही। भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन किया। दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा तनुजा कवर ने दो विकेट चटकाए। तितास साधू, सयाली सटघरे और मिन्नी मानी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:
भारतीय महिला टीम ने तोड़ा इंग्लैंड का 8 साल पुराना रिकॉर्ड, चौकों-छक्कों की बारिश से बना नया कीर्तिमान
स्मृति मंधाना ने बनाए 2 ऐतिहासिक कीर्तिमान, भारत के लिए ODI क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा
Latest Cricket News