भारतीय क्रिकेट अंपायर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, ICC बड़ी सजा देने के लिए तैयार
भारत का एक अंपायर भ्रष्टाचार मामलों के चलते फंसता हुआ नजर आ रहा है। इस अंपायर से आईसीसी ने भी जवाब मांग लिया है।
आईसीसी ने भारत के एक अंपायर पर गंभीर आपोप लगाए हैं। खबर है कि ये अंपायर भ्रष्टाचार संबंधित मामलों में बुरी तरह फंस सकता है। इस अंपायर को आईसीसी ने कुछ दिनों का समय दिया है, नहीं तो कोई बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।
भ्रष्टाचार में फंसा भारतीय अंपायर
आईसीसी ने 2022 में हुए अंतरराष्ट्रीय मैचों की जांच के बाद सोमवार को बठिंडा के अंपायर जतिन कश्यप पर भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया। आईसीसी ने उन घटनाओं की जानकारी नहीं दी जिसके कारण कश्यप पर उसकी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं। कश्यप ने पंजाब में जिला स्तर के मैचों में अंपायरिंग की है लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पैनल में शामिल नहीं हैं।
लगाए गए बड़े आरोप
कश्यप पर आईसीसी की संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (एसीयू) की जांच में सहयोग करने के लिए बिना उचित कारण के विफल रहने या इनकार करने का आरोप लगाया गया है। आईसीसी ने बयान में कहा कि इसमें जांच के हिस्से के तौर पर एसीयू द्वारा आग्रह की गई किसी भी जानकारी और दस्तावेजीकरण को सही और पूरी तरह से प्रदान करने में विफल रहना भी शामिल है।
दूसरा उल्लंघन ‘‘संहिता के तहत संभावित भ्रष्ट आचरण के संबंध में एसीयू की जांच में बाधा डालने या उसमें देरी करने से संबंधित है।’’ बयान के अनुसार कहा गया कि इसमें किसी भी दस्तावेज या अन्य जानकारी को छुपाना, छेड़छाड़ करना या नष्ट करना शामिल है जो उस जांच के लिए प्रासंगिक हो सकता है और जो संहिता के तहत भ्रष्ट आचरण के साक्ष्य की खोज का सबूत हो सकता है।
पीसीए ने भी दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा कि आईसीसी ने पिछले साल अक्टूबर में पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) से अंपायर के बारे में जानकारी मांगी थी। हालांकि पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने कहा कि कश्यप के खिलाफ आईसीसी के आरोपों का राज्य में खेल से कोई लेना-देना नहीं है।