सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की बढ़ गईं मुश्किलें, WTC फाइनल में जाने का बचा अब सिर्फ ये रास्ता
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच हारते ही टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। भारतीय टीम के अभी 6 टेस्ट मैच बचे हुए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक 113 रनों से हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज न्यूजीलैंड के स्पिनर्स के सामने धराशायी हो गए और रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। रन बनाना तो दूर बल्लेबाज क्रीज पर भी टिकने के लिए तरसते रहे। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने जीतने के लिए 359 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 245 रन ही बना सकी। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ा। हार से टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने को भी तगड़ा झटका लगा है। अब WTC फाइनल में पहुंचने की उसकी डगर कठिन हो गई है।
पहले नंबर पर मौजूद है भारतीय टीम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले पायदान पर मौजूद है। टीम ने अभी तक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत हासिल की है और चार हारे हैं। उसका पीसीटी 62.82 है। न्यूजीलैंड से मिली हार से टीम इंडिया को पीसीटी में नुकसान हुआ है। दूसरे मैच से पहले उसका पीसीटी 68.06 था। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। टीम का पीसीटी 62.50 है।
भारत ने दो बार बनाई फाइनल में जगह
भारतीय टीम ने पिछले दो WTC फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों बार भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। लेकिन टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है। भारतीय टीम के 6 टेस्ट मैच बचे हुए हैं, जो उसे न्यूजीलैंड (एक टेस्ट मैच) और ऑस्ट्रेलिया (पांच टेस्ट मैच) के खिलाफ खेलने हैं। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज उसी की धरती पर खेलनी है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा।
चार टेस्ट मैच जीतकर बन सकता है काम
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अपने बचे हुए 6 टेस्ट मैचों में चार हर हाल में जीतने होंगे। अगर टीम इंडिया एक टेस्ट मैच ड्रॉ करवा लेती है, तो उसका पीसीटी 65.79 हो जाएगा, जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी होगा। यानी टीम इंडिया को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ बचा हुआ टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन जीतने ही होंगे। तभी उसका काम बन पाएगा।
यह भी पढ़ें:
ODI में 1188 दिन बाद वापसी करते ही जड़ दिया धमाकेदार शतक, टीम को दिलाई 19 साल बाद ऐतिहासिक जीत