भारत की हार में सबसे बड़े विलेन बने 2 खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम का किया बेड़ागर्क
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम के दो प्लेयर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हार में ये खिलाड़ी सबसे बड़ा कारण रहे हैं।
Indian Cricket Team: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। भारतीय बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने जरूर प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीतते ही सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। टीम इंडिया की तरफ से तीन प्लेयर्स ने मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है।
रोहित शर्मा नहीं दिखा पाए कमाल
रोहित शर्मा अपने बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेले थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में ही उन्होंने निराश किया। पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रोहित अच्छा नहीं कर पा रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए। दूसरी पारी में जब टॉप ऑर्डर कुछ नहीं सका, तो उनके ऊपर अहम जिम्मेदारी थी कि वह कुछ खास कमाल दिखा पाएं। लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग करते हुए कैच भी छोड़ा था। वह मैदान पर कभी भी उत्साहित नजर नहीं आए।
अश्विन वाला दांव पड़ा उल्टा
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया था। ये बदलाव बहुत ही चौंकाने वाला था, क्योंकि बेंच पर रवींद्र जडेजा थे, जो ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में अश्विन से बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। जबकि अश्विन मौके को लपक नहीं पाए। पहली पारी में उन्होंने 18 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। गेंदबाजी के अलावा वह बल्लेबाजी में बेअसर रहे। रोहित का अश्विन वाला दांव उल्टा पड़ गया और टीम इंडिया को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
हर्षित राणा नहीं ले सके एक भी विकेट
जसप्रीत बुमराह ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में तीन विकेट जल्दी हासिल कर लिए थे। लेकिन उन्होंने दूसरे छोर से उनकी तरह से शानदार बॉलिंग करने वाला कोई गेंदबाज नहीं था। हर्षित राणा मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हर्षित ने पहली पारी में कुल 16 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें 86 रन लुटाए। लेकिन वह एक भी विकेट नहीं ले सके। इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला। हर्षित के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने खूब रन लुटाए। कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में हर्षित की जगह आकाश दीप को चांस दे सकते थे।
यह भी पढ़ें:
WTC Points Table में टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, एक झटके में गंवाया सिंहासन, सीधे इस नंबर पर खिसकी