Team India: हुआ बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस देश के साथ सीरीज खेलेगा भारत
Indian Team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है। इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी।
Indian Cricket Team: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। जहां भारत को तीन वनडे, तीन टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। फिर भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। वहीं फरवरी और मार्च में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद सभी प्लेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग में भाग लेंगे। फिर टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अपने एक पड़ोसी देश के साथ सीरीज खेलेगी। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 2024 के लिए अपनी टीम के इंटरनेशनल कैलेंडर की घोषणा की है, जिसमें वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज खेलेगी। तब टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करेगी और तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। अभी तक इन मैचों के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
अगले साल श्रीलंकाई टीम खेलेगी इतने मैच
श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की मेजबानी के लिए तैयार है। अगले साल न्यूजीलैंड की टीम दो बार श्रीलंका का दौरा करेगी। अगले साल श्रीलंका क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। अगले साल श्रीलंका की टीम कुल 10 टेस्ट, 21 वनडे और 18 T20I (टी20 विश्व कप के मैच में शामिल नहीं) खेलेगा।
2024 में श्रीलंकाई टीम का शेड्यूल:
जनवरी 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ - 3 वनडे और 3 टी20 मैच
जनवरी-फरवरी 2024: अफगानिस्तान के खिलाफ- 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20I
फरवरी-मार्च 2024 -बांग्लादेश के खिलाफ- 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20I
जून-जुलाई 2024: WI/USA में ICC T20 विश्व कप
जुलाई 2024: भारत के खिलाफ- 3 वनडे और 3 टी20 मैच
अगस्त-सितंबर 2024: इंग्लैंड के खिलाफ- 3 टेस्ट
सितंबर 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ- 2 टेस्ट
अक्टूबर 2024: वेस्टइंडीज के खिलाफ- 3 वनडे और 3 टी20 मैच
नवंबर 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ- 3 वनडे और टी20I
नवंबर-दिसंबर 2024: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 2 टेस्ट
दिसंबर 2024-जनवरी 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ- 3 वनडे और 3 टी20I
यह भी पढ़ें:
मैक्सवेल ने शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, T20I में बाबर आजम और केएल राहुल भी नहीं कर पाए ये कमाल
वीवीएस लक्ष्मण नहीं, इस दिग्गज को BCCI ने दिया कोच पद का ऑफर; मिला ये जवाब