भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज थी और फाइनल में पहुंचने की रेस में भी सबसे आगे थी, लेकिन कीवी टीम के खिलाफ तीनों मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद अब टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल भरी हो गई है। मुंबई टेस्ट मैच में मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम अब 58.33 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 62.50 पीसीटी के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गई है।
WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के एडिशन में अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 22 नवंबर से खेलनी है। वहीं टीम इंडिया को यदि इस संस्करण के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करना है तो उन्हें इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के कम से कम 4 मुकाबलों में जीत हासिल करने की कोशिश करनी होगी। इससे भारतीय टीम अपनी जगह को खुद सीधे पक्का कर लेगी और उसे दूसरे मैचों के परिणामों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अभी WTC की प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है जिसमें उसके अंकों का प्रतिशत 55.56 का है।
टीम इंडिया के लिए नहीं आगे की राह आसान
ऑस्ट्रेलिया के पिछले 2 दौरों पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब तो हुई लेकिन इस बार मेजबान टीम के फॉर्म को देखते हुए उनके लिए ये राह आसान नहीं रहने वाली है। यदि भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो उसे फिर अन्य टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा जिसमें फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी हुई श्रीलंका और साउथ अफ्रीका एक बड़ा खतरा रहेंगी।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ: 24 सालों के बाद टीम इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार, रोहित की कप्तानी में देखना पड़ा ये दिन
WTC अंक तालिका में भारत को हुआ भारी नुकसान, छिन गया नंबर 1 का ताज
Latest Cricket News