भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। इसी के साथ भारतीय टीम की पहली पारी की 190 रनों की बढ़त को जहां इंग्लैंड ने खत्म कर दिया वहीं उन्होंने 126 रनों की बढ़त भी अब हासिल कर ली है। इंग्लैंड टीम को इस स्थिति में पहुंचाने का श्रेय ओली पोप को जाता है जो अभी भी 148 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं टीम इंडिया की कोशिश चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी को जल्द समेटने की होगी ताकि चौथी पारी में जीत आसानी से हासिल की जा सके।
हम लक्ष्य निर्धारित करके खुद पर दबाव नहीं डालना चाहते
हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपने बयान में कहा कि हम कोई लक्ष्य निर्धारित करके खुद पर कोई दबाव नहीं डाल रहे हैं। हम सिर्फ विकेट से टर्न और उछाल हासिल करने के लिए सही क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाहते हैं। अगर आप पिछले कुछ दिनों में पहले सत्र के खेल को देखे तो मुझे लगता है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान है। मुझे लगता है कि यह थोड़ा बेहतर होने वाला है। पिच से गेंदबाजों को टर्न मिलेगा लेकिन वह वैसा टर्न नहीं है जैसा आम तौर पर आप भारतीय उपमहाद्वीप में देखते हैं। उपमहाद्वीप में जब खेल आगे बढ़ता है तो गेंद तेजी से घूमती है लेकिन यहां वैसा नहीं दिखा है। यह उतना चुनौतीपूर्ण नहीं है। वहीं म्हाम्ब्रे ने बुमराह की गेंदबाजी को लेकर उनकी तारीफ करते हुए कहा कि बुमराह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा रहा था। उसके पास यह शानदार काबिलियत है। वह एक विशेष गेंदबाज हैं और हमने देखा है कि वह विदेशी परिस्थितियों में क्या कर सकता है।
रूट ने की बुमराह की तारीफ
तीसरे दिन के खेल में जसप्रीत बुमराह ने अहम मौके पर इंग्लैंड के 2 विकेट काफी जल्दी हासिल किए थे, जिसमें एक बेन ड्यूकेट और दूसरा उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का विकेट शामिल है। उनकी बॉलिंग को लेकर रूट ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि आप एक टेस्ट मैच से यही उम्मीद करते हैं। वह मैच में एक बड़ा क्षण था। मुझे इससे (बुमराह के स्पैल) पार नहीं कर पाने से निराश है। आप जानते हैं कि चार या पांच ओवर तक वह आक्रामक होकर अपना सब कुछ हम पर झोंक देगा। बता दें कि बुमराह ने दूसरी पारी में रूट को सिर्फ 2 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था।
(PTI INPUTS)
ये भी पढ़ें
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल खिलाड़ी ने मैदान पर की वापसी
RCB को लीग शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका, ये स्टार विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर
Latest Cricket News