A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया ICC महिला चैंपियनशिप में पहुंची दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर

टीम इंडिया ICC महिला चैंपियनशिप में पहुंची दूसरे स्थान पर, पाकिस्तान हो सकती है वर्ल्ड कप से बाहर

ICC Womens Championship: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को जीतने के साथ जारी आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। टीम इंडिया ने अब कुल 33 अंक हो गए हैं।

Indian Women Cricket Team- India TV Hindi Image Source : BCCI WOMEN/X भारतीय महिला क्रिकेट टीम: आईसीसी 2022-25 चैंपियनशिप में पहुंची दूसरे स्थान पर।

ICC Womens Championship 2022-25: भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ घर पर खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम करने के साथ जहां सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 में भी टीम इंडिया को इस जीत से फायदा हुआ है। इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, जिसको लेकर इस समय आईसीसी महिला चैंपियनशिप से टॉप-8 में रहने वाली टीमें इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम मेजबान होने के नाते भी इस टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन उन्होंने अभी प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को काफी मजबूत रखा हुआ है।

टीम इंडिया अभी 33 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर

आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 में भारतीय टीम की स्थिति को देखा जाए तो वह अभी दूसरे स्थान पर काबिज है जिसमें उन्होंने 22 मैचों में 16 को अपने नाम किया है जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला टाई रहा है। टीम इंडिया के अभी 33 अंक हैं। इस प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम पहले स्थान पर है जिसमें उन्होंने अब तक 24 मुकाबले खेलते हुए 18 में जीत हासिल की है। इस प्वाइंट्स टेबल में टॉप-5 में रहने वाली टीमें जहां सीधे मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी तो वहीं बाकी तीन टीमों का फैसला बाकी बची 5 टीमों में से जो टॉप-3 होंगी वह वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी।

पाकिस्तान की टीम पर मंडरा रहा वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा

पाकिस्तानी महिला टीम का अब तक आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 में प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है, जिसमें उन्होंने अब तक 24 मैचों में खेला है और उसमें से सिर्फ 8 मुकाबलों को अपने नाम करने में कामयाब हो सकी हैं और 15 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और उनके अभी सिर्फ 17 अंक ही हैं और वह 8वें स्थान पर हैं। इस प्वाइंट्स टेबल में वेस्टइंडीज की टीम जहां 9वें नंबर पर है तो वहीं आयरलैंड की टीम सबसे अंतिम पायदान पर काबिज है, जिसमें विंडीज टीम के 14 जबकि आयरलैंड के सिर्फ 8 अंक हैं।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी में क्या इस बार खत्म होगा विराट कोहली का ये सूखा, 16 साल से हो रहा इंतजार

IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीदार, अब SA20 के पहले ही मैच में मचाया गदर

Latest Cricket News