एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका!
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन बीसीसीआई जल्द इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकता है।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट का 14वां संस्करण 30 अगस्त 2023 से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजन होना है। लेकिन टूर्नामेंट पाकिस्तान की धरती के साथ श्रीलंका में भी खेला जाना है। इससे पहले साल 2018 में वनडे एशिया कप का आयोजन हुआ था। साल 2022 में यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया थ। बता दें कि अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि आज टीम इंडिया का ऐलान एशिया कप के लिए किया जा सकता है। लेकिन उससे पहले ये देखना खास रहेगा कि टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिलती है।
कुछ खिलाड़ियों पर बना हुआ संदेह
एशिया कप से पहले कई खिलाड़ियों के खेलने पर अभी तक संदेह बना हुआ है। यह साफ नहीं हुआ है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कबतक वापसी करेंगे। हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के प्रैक्टिस मैच की वीडियोज सामने आ रही हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना खास रहेगा कि ये खिलाड़ी एशिया कप टीम में वापसी कर पाएगा या नहीं।
सैमसन की जगह पर खतरा
वहीं ये देखना खास रहेगा कि टीम में अब संजू सैमसन को जगह मिलती है या नहीं। सैमसन का प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर बेहद खराब रहा था। ऐसे में केएल राहुल की टीम में वापसी के बाद इस खिलाड़ी पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं ईशान किशन ने वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन किया। किशन का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि वह एक बैकअप ओपनर के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। इसके अलावा मोहम्मद शमी की भी लंबे समय के बाद टीम में वापसी हो सकती है।
भारत की 17 सदस्यीय संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर