Indian Cricket Team: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। सुपर-8 के लिए भारतीय टीम ग्रुप-1 में है। जहां भारतीय टीम को अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेलेगी।
भारतीय प्लेयर्स ने खेला वॉलीबॉल गेम
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय प्लेयर्स बीच पर बारबाडोस में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल खेल रहे हैं। मैच से पहले खिलाड़ी रिलैक्स और तरोताजा होने के लिए वॉलीबॉल खेल रहे हैं।
भारतीय टीम ने एक बार जीता है खिताब
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके बाद पड़ोसी पाकिस्तान को 6 रनों से हराया। अमेरिका के खिलाफ टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने सिर्फ एक बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 का खिताब जीता है। उसके बाद से टीम इंडिया ये खिताब नहीं जीत पाई है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल तक सफर तय किया था। जहां इंग्लैंड से भारत को हार मिली थी।
सुपर-8 में भारतीय टीम का शेड्यूल:
अफगानिस्तान बनाम भारत- 20 जून, बारबाडोस
भारत बनाम बांग्लादेश- 22 जून, एंटीगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 24 जून, सेंट लूसिया
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश बनाम नेपाल मुकाबले में हुआ बड़ा बवाल, आपस में भिड़े रोहित और तंजीम; देखें Video
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की होगी मेजर सर्जरी, इन पर गिर सकती है गाज
Latest Cricket News