A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान, 38 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान, 38 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला

भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जेक्सन ने 3 जनवरी को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया, जिसके बाद अब वह 50 ओवर्स या टी20 क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। जेक्सन ने अपने करियर में कुल 86 लिस्ट-ए मैच और 84 टी20 मुकाबले खेले हैं।

Sheldon Jackson- India TV Hindi Image Source : PTI शेल्डन जेक्सन: 38 साल की उम्र में व्हाइट बॉल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान।

भारतीय खिलाड़ी शेल्डन जेक्सन ने 38 साल की उम्र में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है, जिसमें वह अभी चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम की तरफ से आगे होने वाले और मुकाबलों में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। शेल्डन ने अपने इस फैसले की बारे में जानकारी टीम मैनेजमेंट को 31 दिसंबर को हुए पंजाब के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले दे दी थी। शेल्डन जेक्सन इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं जेक्सन रेड बॉल फॉर्मेट में सौराष्ट्र के लिए खेलना अभी जारी रखेंगे।

ऐसा रहा जेक्सन का लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में रिकॉर्ड

शेल्डन जेक्सन एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिसमें लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में उनके रिकॉर्ड को देखा जाए तो 84 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने खेलते हुए 2792 रन बनाए हैं, इसमें उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रनों का था जिसके दम पर सौराष्ट्र की टीम ने साल 2022 में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल की थी। जेक्सन के नाम लिस्ट-ए फॉर्मेट में 9 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में शेल्डन जेक्सन के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 84 टी20 मैचों में खेलते हुए 1812 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी20 में जेक्सन का स्ट्राइक रेट 120.07 का रहा है। वहीं आईपीएल में जेक्सन ने 9 मैचों में खेला है जिसमें वह सिर्फ 61 रन ही बनाने में कामयाब हो सके।

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मैंने ले लिया था फैसला

व्हाइट बॉल फॉर्मेट से संन्यास लेने के फैसले को लेकर शेल्डन जेक्सन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में कहा कि विजय हजारे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही रिटायरमेंट को लेकर मेरे मन में चल रहा था और हर मैच के बाद मैं अपने फैसले के नजदीक आता जा रहा था, जिसमें पंजाब के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले मैंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मुझे मैदान पर अलविदा कहने का फैसला लिया जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं।

ये भी पढ़ें

इस खिलाड़ी ने बना दिया नया कीर्तिमान, जन्म लेने से पहले बने रिकॉर्ड को डेब्यू करते ही किया चकनाचूर

रोहित शर्मा और विराट कोहली ही नहीं, इस खिलाड़ी पर भी BCCI को जल्द लेना होगा फैसला

Latest Cricket News