भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट के मैदान पर खेले गए आयरलैंड की टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 302 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में इस वनडे सीरीज में खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का तीनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्होंने सभी मैचों में एकतरफा जीत हासिल करने के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया। भारतीय महिला टीम की ये उनके वनडे क्रिकेट इतिहास की रनों के अंतर से अब तक की सबसे बड़ी जीत है जो 15 जनवरी के दिन आई इसी के साथ भारतीय क्रिकेट में भी एक अद्भुत संयोग देखने को मिला।
15 जनवरी की तारीख बन गई भारतीय क्रिकेट में खास
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आई भारतीय महिला क्रिकेट टीम की 302 रनों की जीत जहां उनके वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। वहीं भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट में रनों की अंतर से सबसे बड़ी जीत 317 रन की है जो 15 जनवरी के दिन ही आई थी। साल 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम के मैदान पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 390 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद श्रीलंकाई टीम सिर्फ 73 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी।
दोनों ही मैचों में भारत की पारी में लगे 2-2 शतक, सीरीज में किया क्लीन स्वीप
भारत और श्रीलंका के बीच साल 2023 में खेले गए वनडे मैच में जहां भारतीय टीम की पारी में 2 शतक देखने को मिले जिसमें एक शुभमन गिल तो दूसरा विराट कोहली ने लगाया था। वहीं भारतीय महिला टीम की पारी में भी आयरलैंड के खिलाफ 2 शतकीय पारियां देखने को मिली, जिसमें एक कप्तान स्मृति मंधाना ने लगाया जबकि दूसरा प्रतिका रावल के बल्ले से देखने को मिला। भारतीय पुरुष टीम ने जहां उस तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था तो इस सीरीज में भारतीय महिला टीम भी क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही। इसके अलावा उस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने संभाली थी जो ओपनिंग बल्लेबाज हैं तो वहीं आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ इस वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रही थी जो एक ओपनिंग बल्लेबाज हैं।
ये भी पढ़ें
प्रतिका रावल ने एक झटके में ध्वस्त किया ये धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा कारनामा
जो पुरुष भी नहीं कर पाए वो महिला टीम ने कर दिया, पहली बार ODI में बन गया इतना बड़ा स्कोर
Latest Cricket News