Indian Fast Bowler Ankit Rajpoot: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और तीसरा मैच गाबा के मैदान पर हो रहा है। इसी बीच विदेशी टी20 लीग में संभावनाएं तलाशने के लिए भारतीय गेंदबाज अंकित राजपूत ने संन्यास का ऐलान किया है। जबकि वह अभी सिर्फ 31 साल के ही हैं। घरेलू क्रिकेट में वह उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं और हाल ही में वह रणजी ट्रॉफी में नजर आए थे।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अंकित राजपूत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं आज बेहद विनम्रता के साथ भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। साल 2009 से 2024 तक मेरी क्रिकेट यात्रा मेरे जीवन का सबसे शानदार समय रहा है। मुझे अवसर प्रदान करने के लिए मैं भारतीय क्रिकेट बोर्ड , उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ और कानपुर क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त करता हूं।
आईपीएल में पांच टीमों का रहे हिस्सा
अंकित राजपूत ने पांच आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स का भी आभार व्यक्त किया जिनका वह हिस्सा रहे है। IPL के 29 मैचों में उन्होंने कुल 24 विकेट अपने नाम किए। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने भी पिछले महीने घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उनकी तरह राजपूत भी दुनिया भर की टी20 लीग में संभावनाएं तलाश रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जुड़ा कोई भी सक्रिय क्रिकेटर विदेशी लीग में भाग नहीं ले सकता।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हासिल किए 200 से ज्यादा विकेट
अंकित राजपूत भारतीय टीम के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन उनका घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 80 फर्स्ट क्लास मैचों में 248 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 50 लिस्ट -ए मैचों में उन्होंने 71 विकेट चटकाए। टी20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 105 विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें:
वेस्टइंडीज की टीम ने लिया बड़ा फैसला, दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को दी ये बड़ी जिम्मेदारी
IND vs AUS: एशिया के बाहर लगातार फेल हो रहा ये बल्लेबाज, ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ बुरी तरह फ्लॉप
Latest Cricket News