वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की ही धरती पर खेला जाना है। पिछले 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार कर रही भारतीय टीम इस बार घर में इस सूखे को खत्म करने की कोशिश करेगी। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले टीम की तैयारियों और शेड्यूल को देखकर ऐसा लग रहा है कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और सपना टूट सकता है। बता दें कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप से पहले मात्र 12 ही वनडे मैच खेलेगी, ऐसे में तैयारियों पर सवाल एक बार फिर से उठने तय हैं।
टीम इंडिया खेलेगी सिर्फ 12 वनडे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे से एक नई शुरुआत करेगी। टीम इंडिया को यहां 2 टेस्ट और 5टी20 के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अब हर एक वनडे मुकाबला अहम रहने वाला है। लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों ही 50 ओवर के टूर्नामेंट हैं और ऐसे में ये ध्यान रखना ज्यादा जरूरी है कि टीम 50 ओवर के मैच कितने खेल रही है।
एशिया कप में मिलेंगे 6 मैच
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को सीधा एशिया कप में खेलना है। एशिया कप में टीम अगर फाइनल मुकाबले तक जाती है तो 6 मुकाबले टोटल खेलने को मिलेंगे। इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड कप से पहले सिर्फ 12 मैच खेल पाएगी। हालांकि बीच में कुछ टी20 मुकाबले हैं जिनसे खिलाड़ियों को लय हासिल करने में मदद जरूर मिलेगी।
Latest Cricket News