टीम इंडिया के मिशन T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज, एक साथ नजर आए इतने खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने मैदान पर उतरकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है।
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का मिशन वर्ल्ड कप 2024 अब बस शुरू होने ही वाला है। इस साल विश्व कप का पहला मैच दो जून को खेला जाना है। हालांकि भारतीय टीम के सफर का आगाज 5 जून से होगा, जब उसका आयरलैंड से मुकाबला होगा। इस बीच टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस वक्त न्यूयार्क पहुंच चुके हैं, जो भी नहीं पहुंचे हैं, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे एक से दो दिन के भीतर पहुंच जाएंगे। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरकर अपनी तैयारियों को शुरू कर चुके हैं।
भारतीय टीम 5 जून को खेलेगी अपना पहला मुकाबला
टीम इंडिया इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में जब 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए उतरेगी तो उससे पहले उसे एक प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलेगा। एक जून को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला प्रैक्टिस मैच है, जो तैयारियों के लिहाज से काफी ज्यादा अहम है। भारतीय खिलाड़ी वैसे तो पिछले करीब दो महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी अलग अलग टीमों से खेल रहे थे, ऐसे में एक साथ एक टीम के रूप में खेलना काफी ज्यादा मायने रखता है।
हार्दिक पांड्या पहुंचे, विराट कोहली जल्द होंगे रवाना
एक जून को प्रैक्टिस मैच तो होगा ही, लेकिन इससे पहले टीम बॉडिंग के लिए टीम ने मैदान में उतरकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, बाकी सभी खिलाड़ी न्यूयार्क पहुंच गए हैं। हार्दिक पांड्या पहले से ही वहां पर थे, लेकिन वे कुछ देरी से टीम के साथ नजर आए हैं। इससे एक मजबूत टीम नजर आ रही है। तैयारियों का एक ताजा वीडियो बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है, जिसमें सभी खिलाड़ी अच्छे माहौल में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं।
9 जून को खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला
भारतीय टीम पहला मैच 5 जून को खेलेगी और इसके बाद होगा सबसे बड़ा मुकाबला। जिसका इंतजार पूरी दुनिया को रहता है। नौ जून को न्यूयार्क में ही भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। हालांकि पाकिस्तानी टीम अभी वहां नहीं पहुंची है। टीम इंग्लैंड में है, जहां चार टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। ये दोनों टीमें 30 मई को आखिरी मुकाबला खेलकर वहां पहुंचेंगी। इन दोनों टीमों को कोई प्रैक्टिस मैच भी नहीं मिलेगा। अब बस इंतजार कीजिए दो जून का जिस दिन से टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच शुरू होने वाला है।
यह भी पढ़ें