इस पूर्व खिलाड़ी के लिए ट्रॉफी जीतना चाहते हैं रोहित शर्मा, फाइनल से पहले किया बड़ा खुलासा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वह किसके लिए ट्रॉफी के लिए जीतना चाहते हैं।
India vs Australia ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मैच भी खेला गया था। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बाजी मारी थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने मौजदूा वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वह किसके लिए ट्रॉफी जीतना चाहते हैं।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
रोहित शर्मा ने फाइनल मैच से पहले कहा कि पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि मुख्य कोच के लिए उन्हें 50 ओवर चरण का खिताब जीतना होगा जिनका देश के क्रिकेट परिदृश्य में बहुत बड़ा योगदान है। द्रविड़ के अनुबंध का आखिरी दिन रविवार ही है और इस महान भारतीय क्रिकेटर के लिए इससे बेहतर विदाई उपहार नहीं हो सकता।
रोहित शर्मा ने कहा कि वह जिस तरह से टी20 विश्व कप के दौरान मुश्किल समय में खिलाड़ियों के साथ खड़े रहे। यह उनके बारे में काफी कुछ बताता है। हमने सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन हम हार गए थे। निश्चित रूप से उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया है, वह बहुत बड़ा है। उन्हें भी लगता है कि वह इस बड़े मौके का हिस्सा बनना चाहते हैं। उनके लिए यह करना हमारा काम है।
भारत ने चौथी बार बनाई फाइनल में जगह
भारतीय टीम ने चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है। टीम इंडिया ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में जीती है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2003 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारत ने वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है और अभी तक खेले गए सभी 10 मैचों में जीत हासिल की है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
रोहित बनाम स्टार्क, स्मिथ बनाम जडेजा, World Cup फाइनल में इन खिलाड़ियों के बीच दिखेगी रोमांचक जंग
वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरते ही कोहली रचेंगे इतिहास, सचिन-सहवाग की कर लेंगे बराबरी