वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले में जीत दर्ज कर मेजबान भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने साल 2022 में यह पहली वनडे सीरीज अपने नाम किया है। वहीं अब टीम की कोशिश होगी कि वह तीसरे मैच में जीत दर्ज 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करें।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में अब तक भारत से कमतर साबित रही है। टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड पहले मैच के बाद चोटिल हो गए और उनकी जगह दूसरे मुकाबले में निकोलस पूरन ने कप्तानी की थी। टीम सीरीज में अब तक बल्लेबाजी में पूरी तरह से असफल रही है। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने जरूर अच्छा किया है लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है।
ऐसे में आइए जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार (11 फरवरी) को खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम के 1.30 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरा मैच को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, मोबाइल पर मैच कैसे देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के माध्यम ये मोबाइल पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News