तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मेजबान भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं दोनों टीमें अब दूसरे मैच के लिए तैयार है। पहले टी20 में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज पर 7 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज कर ली। हालांकि वेस्टइंडीज टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी जरूर कुछ बेहतर नजर आई लेकिन मध्यक्रम में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।
दूसरी तरफ भारत बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दोनों प्रभावी रही। वहीं टीम की कोशिश होगी कि वह दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरे। ऐसे में आइए जानते हैं दूसरे टी20 मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार (18 फरवरी) को खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच को टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी, मोबाइल पर मैच कैसे देखें?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप के माध्यम ये मोबाइल पर देख सकते हैं।
Latest Cricket News